Latest News

Khairagarh
निस्तारी तालाब को बेचने का विरोध – ग्रामवासियों का आक्रोश, कलेक्टर से जांच की मांग ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर अनावेदकों पर लगाया आरोप


Nilesh Yadav
04-07-2025 01:26 PM
खैरागढ़ । तहसील छूईखदान के ग्राम कुकुरमुड़ा के ग्रामवासियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। वजह है गांव के एकमात्र निस्तारी तालाब को कुछ लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से पंजीकृत विक्रय पत्र के जरिए बेच देना। इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच संतोष यदु और समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामवासियों ने अपने आवेदन में बताया कि यह तालाब खसरा नंबर 881, 1000, 882 में लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जो भूतपूर्व मालगुजार स्व. जौहरीदास के नाम पर दर्ज था। ग्रामवासियों का कहना है कि स्व. जौहरीदास निःसंतान थे और उन्होंने 1987-88 में ही इस तालाब को सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्रामवासियों को सौंप दिया था, जिसके आधार पर शासन द्वारा राहत कार्य भी कराए गए थे।
ग्रामवासियों का आरोप है कि अनावेदकगण – टीकेन्द्र वैष्णव सहित अन्य – ने गांव के लोगों को अंधेरे में रखकर बाहरी व्यक्तियों को गवाह बनाकर 2 जुलाई 2025 को तालाब का विक्रय पत्र तैयार करा लिया। जब इस बात की जानकारी गांववालों को हुई तो पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत की पहल पर 3 जुलाई को ग्रामसभा आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तालाब की बिक्री को अवैध बताते हुए संबंधित अधिकारियों से विक्रय पत्र निरस्त कराने की मांग की गई।
आवेदन में कहा गया है कि स्व. जौहरीदास ने इस तालाब को सार्वजनिक हित में शासन के नाम समर्पित कर दिया था। राजस्व अभिलेख में संशोधन न हो पाने की वजह से नामांतरण की प्रक्रिया अधूरी रह गई, लेकिन इससे तालाब की सार्वजनिक उपयोगिता समाप्त नहीं होती। ग्रामवासियों ने कलेक्टर महोदय से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तालाब को निस्तारी तालाब के रूप में यथावत रखा जाए।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह तालाब वर्षों से गांव की जीवनरेखा रहा है। मवेशियों के पानी से लेकर परंपरागत पर्वों तक गांव की कई पीढ़ियां इससे जुड़ी रही हैं। ऐसे में इसे निजी स्वार्थ में बेचने का प्रयास न सिर्फ कानूनन गलत है बल्कि गांव की परंपराओं और भावनाओं का भी अपमान है।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

dongargarh
अच्छी फसल की आस में जुटे किसान, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से चेहरे खिले – किसान क्रेडिट कार्ड योजना और कृषक उन्नति योजना से हो रही राहत
BY Son kumar sinha • 04-07-2025

Khairagarh
कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी और सहायक कुलसचिव विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की प्रवेश विवरणिका नए अंदाज में जारी
BY Nilesh Yadav • 04-07-2025
