Latest News

dongargarh
अच्छी फसल की आस में जुटे किसान, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से चेहरे खिले – किसान क्रेडिट कार्ड योजना और कृषक उन्नति योजना से हो रही राहत


Son kumar sinha
04-07-2025 08:37 PM
राजनांदगांव | बारिश के आते ही जिले के खेत-खलिहान फिर से आबाद हो उठे हैं। किसान पूरी उमंग और मेहनत से खेती-किसानी के काम में जुट गए हैं। अच्छी पैदावार की कामना के साथ खेतों में हल चलने लगे हैं। इस बार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज मिलने से राहत महसूस हो रही है और सरकार की योजनाओं से खेती का काम आसान हुआ है। राजनांदगांव विकासखंड के नया ढाबा वार्ड क्रमांक 4 के किसान रामकुमार साहू के पास 2.68 एकड़ जमीन है। वे धान के साथ सरसों मसूर और चना भी बो रहे हैं। रामकुमार ने सहकारी समिति से 3 बोरी यूरिया 1 बोरी पोटाश और ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए खाद खरीदी है। उनका कहना है कि सरकार की कृषक उन्नति योजना से हमें बड़ा फायदा हो रहा है। समिति में खाद भी पर्याप्त है जिससे समय पर खेत में काम कर पा रहे हैं। वहीं ग्राम मोहड़ के किसान रूपेन्द्र साहू के पास 2 एकड़ भूमि है। उन्होंने बताया धान की बोआई के लिए अच्छी बारिश हो रही है। समिति से 2 बोरी यूरिया, 1 बोरी राखड़ और 1 बोरी पोटाश ली है। खाद की कोई कमी नहीं है। ग्राम बरगाही के अशोक कुमार साहू भी धान की खेती में जुट गए हैं। उनके पास 1.5 एकड़ जमीन है। अशोक ने बताया बारिश के साथ ही खेत में काम शुरू कर दिया। समिति से 3 बोरी यूरिया, 1 बोरी पोटाश और 1 बोरी राखड़ ली है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी किसानों के लिए मददगार साबित हो रही है। बरगाही के किसान भूषण साहू ने कहा सरकार की इस योजना से शून्य प्रतिशत ब्याज पर 47 हजार रुपये का ऋण मिला। इससे खाद-बीज खरीदने में सहूलियत हुई। साथ ही सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीद रही है, जो हमारे लिए बड़ी राहत है। इसी गांव के किसान रूपलाल साहू ने भी किसान क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये का ऋण लिया है। अब सेठ-साहूकार के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती वे मुस्कुराते हुए कहते हैं। उन्होंने समिति से 2 बोरी यूरिया और 1 बोरी सुपर फास्फेट खरीदा। जिले में कृषक उन्नति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना और खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता ने खेती के काम को आसान बना दिया है। किसान खुश हैं और इस बार अच्छी फसल की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
शिक्षा, संस्कृति और नवाचार के कलेवर में, कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने किया विवरणिका जारी
BY Nilesh Yadav • 04-07-2025

dongargarh
अच्छी फसल की आस में जुटे किसान, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से चेहरे खिले – किसान क्रेडिट कार्ड योजना और कृषक उन्नति योजना से हो रही राहत
BY Son kumar sinha • 04-07-2025
