मिलनसार व्यक्तित्व के धनी किशन राज छाजेड़ नहीं रहे, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान...मंथली टेस्ट से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता : कलेक्टर डॉ. भुरे

छोटे स्कूल होंगे बड़े स्कूलों में मर्ज, अतिशेष शिक्षक होंगे समायोजित: 7 मई से शुरू होगी युक्तियुक्तकरण की कवायद

Khairagarh

दुर्गम जंगलों में स्थित मंडीप खोल गुफा का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Nilesh Yadav

01-05-2025 07:47 PM

खैरागढ़ : अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को खुलने वाली छुईखदान विकासखंड के ग्राम ठाकुरटोला की ऐतिहासिक मंडीप खोल गुफा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने मंगलवार को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल स्वयं पहुँचे। घने जंगलों के बीच स्थित इस धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को लेकर प्रशासन पूरी सक्रियता से तैयारियों में जुटा है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गुफा परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा, मार्ग सुधार और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ रवि को मार्ग की साफ-सफाई तथा समुचित व्यवस्था समय पर पूर्ण करने को कहा। वहीं एसडीएम अविनाश ठाकुर को गुफा प्रवेश द्वार पर चेतावनी बोर्ड एवं गेट लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से गुफा में प्रवेश कर सकें।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी मेला स्थल पर प्राथमिक उपचार शिविर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की बात कही।

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गुफा में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती हैं, इसलिए वन विभाग बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करे।

निरीक्षण के दौरान ठाकुरटोला के जमींदार व पुजारी ने गुफा के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गुफा तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को 16 बार नदी पार करनी पड़ती है। यह गुफा रियासत कालीन परंपराओं से जुड़ी हुई है और यहां पूजा की शुरुआत ठाकुरटोला के जमींदार परिवार द्वारा की जाती है।

गुफा के समीप स्थित 'सेतगंगा कुंड' को गंगा के समान पवित्र माना जाता है, जिसका जल कभी दूषित नहीं होता। वहीं नजदीक की 'चमगादड़ गुफा' में हजारों चमगादड़ निवास करते हैं, जहां दिन में भी अंधेरा रहता है।

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं से भरा है। प्रशासन इस क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।"

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE