Latest News

Khairagarh
छोटे स्कूल होंगे बड़े स्कूलों में मर्ज, अतिशेष शिक्षक होंगे समायोजित: 7 मई से शुरू होगी युक्तियुक्तकरण की कवायद


Nilesh Yadav
02-05-2025 06:25 PM
—शिक्षा की बुनियाद होगी मजबूत, संसाधनों का होगा बेहतर इस्तेमाल
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2025 के अंतर्गत प्रदेशभर में शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया अब आखिरकार शुरू होने जा रही है। इस दिशा में खैरागढ़ जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और 7 मई से इस महत्त्वपूर्ण कवायद की औपचारिक शुरुआत होगी।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला एवं विकासखंड स्तरीय संयुक्त बैठक में इस संबंध में विस्तृत रणनीति पर मंथन किया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से संपन्न किया जाए।
कलेक्टर चंद्रवाल ने बताया कि—प्रथम चरण में 10 से कम छात्रसंख्या वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज किया जाएगा, जिससे संसाधनों का समुचित उपयोग हो सके। इसके बाद उपलब्ध मानव संसाधन का समायोजन करते हुए अतिशेष शिक्षकों को जरूरतमंद शालाओं में नियुक्त किया जाएगा।"
7 मई से 25 मई तक स्कूल मर्ज होंगे, 15 मई से शुरू होगा शिक्षकों का समायोजन प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है— 7 मई से 25 मई 2025: छात्रसंख्या के आधार पर शालाओं का युक्तियुक्तकरण 15 मई से 10 जून 2025: शिक्षकों के स्थानांतरण एवं समायोजन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जो शालाओं एवं शिक्षकों की समीक्षा कर रिक्त पदों की शालावार सूची, मर्ज किए जाने वाले स्कूलों की सूची तथा शिक्षकों के समायोजन की कार्ययोजना तैयार करेगी।
पूर्व में यह प्रक्रिया अगस्त 2024 में प्रारंभ की गई थी, लेकिन चुनावी कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था। अब पुनः इसे लागू कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़, दक्ष एवं संसाधन-संतुलित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
छोटे स्कूलों की छात्रसंख्या घटने और संसाधनों की कमी को देखते हुए, प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इन स्कूलों को पास के बड़े स्कूलों में विलीन कर छात्रों को बेहतर सुविधाएं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Top News
नाले में फंसी मादा चीतल की मौत: बारिश और कुत्तों से बचने की कोशिश में गई जान
BY Kailash chaturvedi • 03-05-2025

CHHUIKHADAN
पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध शराब के खिलाफ चला चक्रव्यूह, एक गिरफ्तार
BY GANGARAM PATEL • 02-05-2025
