खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!

भूपेश बघेल का भव्य स्वागत : बोरे-बासी तिहार और विकास कार्यों से जुड़ी यात्रा

dongargarh

डोंगरगढ़ में भक्ति और उल्लास से गूंजा श्री हनुमान जन्मोत्सव, विशाल शोभायात्रा और महाप्रसादी भंडारे का आयोजन

Son kumar sinha

13-04-2025 06:15 PM

महावीर मंदिर प्रांगण में पहुंची शोभायात्रा, भक्तों ने जयकारों के साथ किया नगर भ्रमण, आयोजन के 12 वर्ष पूर्ण

डोंगरगढ़। माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशाल बाइक रैली के साथ हुई, जिसमें मातृशक्ति और शक्ति वाहिनी की बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां श्री राम व हनुमान जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

नगर को पर्व के लिए विशेष रूप से सजाया गया था — तोरण द्वार, झंडे, रंगीन गेट व रोशनी से पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना रहा। युवाओं ने आयोजन की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई।

शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान लीला बनी आकर्षण

समिति सदस्य हनी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का 12वां वर्ष है। दूसरे दिन पांच निशानों और ठाकुर जी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गोंदिया से आई बाहुबली हनुमान लीला टीम, ढोल-धमाल, राम दरबार की बग्गी, शिवजी की झांकी और वानर सेना विशेष आकर्षण रहे। ढोल की थाप पर युवा भक्तों ने थिरकते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और अंत में शोभायात्रा महावीर मंदिर प्रांगण पहुंची।

20 वर्षों से जारी है महाप्रसादी भंडारे की परंपरा

रात्रि में प्रसादी की व्यवस्था श्री हनुमान भक्त भंडारा समिति द्वारा की गई। समिति पिछले 20 वर्षों से यह सेवा निरंतर करती आ रही है। महाप्रसादी भंडारे का लाभ लेने शहर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य समारोह संपन्न हुआ।

सेवा और सहयोग में जुटे अनेक संगठन

आयोजन के दौरान सेवा पंडाल स्थापित कर श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था की गई। स्वागत में मनोज गुप्ता व समूह, तापड़िया परिवार, कांग्रेस पार्टी, भैया जी परिवार, प्रकाश नरेडी परिवार, रिच कैफे, भाजपा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, कच्छ गुर्जर गुजराती समाज, आशाराम बापू परिवार, रोबी चाउमीन, रघुनंदन भक्त युवा समिति, एकता मंच, गुरुद्वारा समिति, मारुति नंदन भक्त समिति, बिंदल परिवार, महाकाल भक्त समिति, नागसेन बौद्ध विहार समिति, दीपक ठाकुर मान होटल, सिद्धि विनायक व सरफू भाई मौलाना जी परिवार ने सहयोग दिया।

राजनीतिक व सामाजिक गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, विधायिका हर्षिता स्वामी बघेल, नगर अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नौआना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय राजसिंह, विश्वनाथ यादव, प्रकाश यादव, तरुण हथेल, भारत सिंह ठाकुर, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजू ठाकुर, सरफराज नवाज, बंटू तापड़िया, बालमुकुंद तराने, बब्ली नामदेव, कन्हैया अग्रवाल, नीरज चौरड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE