Latest News

Election
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में श्रीमती पुष्पा वर्मा को मिल रहा अपार जनसमर्थन, तराजू छाप को मिल रही भारी बढ़त


Son kumar sinha
12-02-2025 04:42 PM
डोंगरगढ़: जनपद पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण अंचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने जनसंपर्क अभियान को और अधिक सक्रिय कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 रामाटोला से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा वर्मा, जिन्हें तराजू छाप चुनाव चिन्ह मिला है, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर रही हैं। क्षेत्र में उनके प्रति जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा व्यापक समर्थन
श्रीमती पुष्पा वर्मा द्वारा भोथली, धनडोंगरी, मानिकपुर, रामाटोला और नरसिंहपुर सहित विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है। उनके चुनाव प्रचार में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता है। स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि वे विकास और बदलाव की उम्मीद के साथ पुष्पा वर्मा के समर्थन में खड़े हैं।
तराजू छाप के प्रति बढ़ रहा उत्साह
गांवों में तराजू छाप चुनाव चिन्ह का प्रचार तेजी से बढ़ रहा है, और लोग इसे समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि श्रीमती पुष्पा वर्मा एक सक्रिय और ईमानदार जनप्रतिनिधि साबित होंगी। वे लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं और समाधान का भरोसा दिला रही हैं।
जनता को विकास का भरोसा
जनता के बीच बढ़ते समर्थन को देखते हुए यह साफ हो रहा है कि श्रीमती पुष्पा वर्मा को लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। वे जनता को विश्वास दिला रही हैं कि यदि उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाता है, तो वे क्षेत्र के विकास में हरसंभव योगदान देंगी। श्रीमती पुष्पा वर्मा के बढ़ते जनसमर्थन को देखकर यह कहा जा सकता है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में तराजू छाप चुनाव चिन्ह को भारी समर्थन मिल रहा है और यह चुनावी मुकाबला उनके पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025

Khairagarh
खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025
