Latest News

Khairagarh
एक स्वास्थ्य की दिशा में खैरागढ़ जिले की अनूठी पहल, राज्यपाल द्वारा गोद लिए ग्राम सोनपुरी समेत अन्य ग्रामों में वर्चुअल जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न


Nilesh Yadav
08-07-2025 07:58 AM
खैरागढ़ । विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से One Health – एक स्वास्थ्य की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष वर्चुअल जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा गोद लिए गए ग्राम सोनपुरी सहित जिले के अन्य चयनित ग्रामों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों पशुपालकों और ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने ब्रुसेलोसिस, लेप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टायफस जैसे पशुजन्य रोगों के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
ब्रुसेलोसिस – संक्रमित पशुओं के सीधे संपर्क या कच्चे दूध के सेवन से फैलता है। इससे बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द होता है।
लेप्टोस्पायरोसिस – गंदे पानी या चूहों के मूत्र के संपर्क से होता है, जिससे तेज बुखार, पेशियों में दर्द और कभी-कभी पीलिया हो सकता है।
स्क्रब टायफस – झाड़ियों में रहने वाले माइट्स के काटने से फैलता है जिसमें तेज बुखार और त्वचा पर विशेष घाव (eschar) बनते हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता सुरक्षात्मक परिधान और समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद आवश्यक है।
डॉ. शर्मा ने ग्रामीणजनों को सर्पदंश से बचाव के लिए खेत में काम करते समय गमबूट व दस्ताने पहनने अंधेरे में टॉर्च के उपयोग और जमीन पर न सोकर ऊँचे बिस्तर पर सोने की सलाह दी। सर्पदंश की स्थिति में घबराए बिना तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचने पर बल दिया गया। घरेलू उपचार या झाड़-फूंक से परहेज़ करने की भी अपील की गई।इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के डॉ. राजीव शर्मा ने स्वस्थ पशुओं के महत्व को रेखांकित करते हुए टीकाकरण, स्वच्छता और सुरक्षित देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ पशु ही स्वस्थ मानव समाज की नींव हैं।
कार्यक्रम में डॉ. विद्या श्रीधरन (जिला सर्विलेंस अधिकारी), सोनल ध्रुव (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), खिलेश साहू (जिला डाटा प्रबंधक), डॉ. विवेक बिसेन (बीएमओ), डॉ. मनीष बघेल, विकासखंड डाटा प्रबंधक, सीएचओ व ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य संयोजकों की सक्रिय सहभागिता रही। लगभग 750 ग्रामीणों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आयोजन एक स्वास्थ्य सुरक्षित मानव जीवन की दिशा में सशक्त पहल” की भावना को साकार करते हुए जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
उदयपुर फाइल्स पर बवाल तेज़ — मुस्लिम संगठन का राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन, फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध की मांग
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025

Khairagarh
एक स्वास्थ्य की दिशा में खैरागढ़ जिले की अनूठी पहल, राज्यपाल द्वारा गोद लिए ग्राम सोनपुरी समेत अन्य ग्रामों में वर्चुअल जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025
