Latest News

Khairagarh
उदयपुर फाइल्स पर बवाल तेज़ — मुस्लिम संगठन का राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन, फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध की मांग


Nilesh Yadav
08-07-2025 02:13 PM
खैरागढ़। विवादित फ़िल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर मुस्लिम समाज में गहरा रोष और असंतोष देखा जा रहा है। रजा यूनिटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपकर फ़िल्म पर अविलंब रोक लगाने की ज़ोरदार माँग की है। ज्ञापन का नेतृत्व ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अल्ताफ अली ने किया। इसमें आरोप लगाया गया कि फ़िल्म में इस्लाम धर्म और मुस्लिम समाज की पवित्र भावनाओं को जानबूझकर आहत किया गया है। साथ ही नबी-ए-पाक हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) की शान में गुस्ताख़ी की गई है जो न सिर्फ़ धार्मिक आस्था का अपमान है बल्कि सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए भी घातक है। पैग़म्बर मुहम्मद (सल्ल.) के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियाँ। इस्लाम के मूल सिद्धांतों और शिक्षाओं का ग़लत एवं विकृत चित्रण। मस्जिदों और मदरसों को आतंकवाद और कट्टरता से जोड़ने की अनुचित कोशिश। मुस्लिम धार्मिक गुरुओं को बदनाम करने के प्रयास। साम्प्रदायिक तनाव और नफ़रत फैलाने की साज़िश का आरोप। फाउंडेशन ने राष्ट्रपति महोदया से फ़िल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाने फ़िल्म निर्माताओं को सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगने के निर्देश देने तथा मीडिया संस्थानों को अधिक जिम्मेदार और संयमित रवैया अपनाने की अपील की है ताकि समाज में शांति, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहज़ीब सुरक्षित रह सके। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय, पुलिस महानिदेशक एवं सेंसर बोर्ड जैसी संस्थाएँ फ़िल्म के प्रसार को तत्काल प्रभाव से रोककर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। रजा यूनिटी फाउंडेशन ने अंत में समाज के सभी वर्गों से शांति, संयम और एकता बनाए रखने की अपील भी की है, ताकि किसी भी तरह की अफ़वाह या उकसावे से बचा जा सके और सामाजिक सद्भाव की परंपरा को मज़बूती मिले।ज्ञापन देने अरशद हुसैन, सादिक मेमन, इमरान उद्दीन, मतीन खान, रियाज अशरफी, सकलेन सोलंकी, फारूक सोलंकी, मैनुद्दीन अन्य फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
सड़क हादसे की पीड़ा... पिता की आखिरी सांस तक बेटे की दौड़-भाग, फिर भी नहीं बचा सके जिंदगी
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025

dongargarh
कलेक्टर और एसपी ने कसी कानून व्यवस्था की नकेल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर रहेगी सख़्त निगरानी, अवैध शराब कारोबार पर चलेगा डंडा
BY Son kumar sinha • 08-07-2025
