जन्म देने वाली मां की साड़ी से फांसी — मासूम ने नहीं सोचा होगा कि उसी साड़ी में लगेगी उसकी फांसी

जालबांधा में शराब का जाल, पेट्रोल पम्प के पास दो आरोपी दबोचे, बड़ी खेप बरामद

ताश की परी के जादू में फंसे पांच जुआरी – शमशान घाट के पास रंगे हाथों धराए

Khairagarh

सड़क हादसे की पीड़ा... पिता की आखिरी सांस तक बेटे की दौड़-भाग, फिर भी नहीं बचा सके जिंदगी

Nilesh Yadav

08-07-2025 06:23 PM

खैरागढ़ : कहते हैं कि हादसे चुपचाप नहीं आते मगर जब आते हैं तो अपनों की दुनिया उजाड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही दर्दनाक मंजर सामने आया ग्राम पुरैना के रहने वाले मनहरण जंघेल के परिवार के लिए, जिनकी जिंदगी 2 जुलाई की उस शाम अचानक थम सी गई। मनहरण जंघेल अपनी मोटर साइकिल (क्रमांक CG.07.BC.1452) से छुईखदान से लौटकर अपने गांव पुरैना की ओर जा रहे थे। रास्ते में सिद्ध बाबा मंदिर के सामने मोड़ पर जैसे ही मुड़े, तभी छुईखदान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाह मोटर साइकिल (क्रमांक CG.08.AX.9607) के चालक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से मनहरण जंघेल को सिर और माथे पर गंभीर चोटें आईं। बेटा भानु राम जंघेल, अनिल कुमार यादव और महेश कुमार जंघेल उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल छुईखदान लेकर भागे। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से भी हालात बिगड़ते देख रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता की बिगड़ती हालत देख बेटे लगातार डॉक्टरों के चक्कर काटते रहे इलाज के लिए दौड़-भाग करते रहे मगर न हालात सुधरे और न ही तकदीर बदली। आर्थिक परेशानियों के कारण आखिरकार बेटे उन्हें वापस छुईखदान शासकीय अस्पताल लेकर आए। 7 जुलाई की शाम करीब 7 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस थाना छुईखदान में दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिता की मौत सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 106(1), 125(a), और 281 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।



Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार

BY Nilesh Yadav02-07-2025
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

CHHUIKHADAN

मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Kailash chaturvedi 02-07-2025
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

Gandai

दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

BY Nilesh Yadav03-07-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE