Latest News

dongargarh
कलेक्टर और एसपी ने कसी कानून व्यवस्था की नकेल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर रहेगी सख़्त निगरानी, अवैध शराब कारोबार पर चलेगा डंडा


Son kumar sinha
08-07-2025 04:26 PM
– चाकूबाज़ों और संदिग्ध तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ढाबों पर देर रात तक नशे का धंधा नहीं चलेगा
राजनांदगांव। जिले में तेज बारिश के चलते बाढ़ और जल भराव की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अहम बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस समेत नगर निगम आयुक्त और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ. भुरे ने साफ कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि तेज बारिश की वजह से नदी-नालों के किनारे और निचले इलाकों में जल भराव की आशंका बनी हुई है, ऐसे इलाकों की सतत निगरानी की जाए। जहां पिछले साल जलभराव हुआ था, उन जगहों के साथ अन्य संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हांकित कर नजर रखी जाए। बाढ़ से निपटने के संसाधनों की जांच और तैनाती पहले से सुनिश्चित कर ली जाए
कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध शराब के भंडारण परिवहन और विक्रय पर लगातार कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए गठित टीमों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। ढाबों और अन्य स्थानों पर देर रात तक नशे का अवैध कारोबार किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने भी साफ निर्देश दिए कि जिले में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले चाकूबाज़ अपराधियों और संदिग्ध तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को भी सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराना होगा, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए और दुर्घटनाजन्य स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।एसपी ने शहरी क्षेत्र के ओव्हरब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी भी दी। बताया गया कि जिले में बाढ़ प्रबंधन के लिए 3 बोट, 6 आसता लाइट, 3 ऊट कटर, पर्याप्त लाइफ जैकेट और 21 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
जन्म देने वाली मां की साड़ी से फांसी — मासूम ने नहीं सोचा होगा कि उसी साड़ी में लगेगी उसकी फांसी
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025

Khairagarh
जालबांधा में शराब का जाल, पेट्रोल पम्प के पास दो आरोपी दबोचे, बड़ी खेप बरामद
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025
