Latest News

Khairagarh
असहाय वृद्ध दिव्यांग को न्याय दिलाने का बीड़ा, पैरा लीगल वालंटियर ने बढ़ाया हाथ


Nilesh Yadav
05-07-2025 07:53 PM
खैरागढ़ : तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में आज एक असहाय वृद्ध दिव्यांग की गुहार को सुनकर न्याय का एक नया रास्ता खुला। अध्यक्ष मोहनी कंवर और सचिव नीलेश जगदल्ला के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर पीएलव्ही गोलू दास साहू ने 79 वर्षीय पीलूराम वर्मा का नि:शुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्ति के लिए आवेदन तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव को भेजा। पीलूराम वर्मा जो कि 90% दिव्यांग हैं ने न्यायालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बयान की। उनका कहना है कि उनकी जमीन का रजिस्ट्री अवैध तरीके से कर लिया गया और ऑनलाइन नक्शा भी मनमाने ढंग से काटा गया। वह बीते दो वर्षों से शिकायत कर रहे हैं, मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। चलने-फिरने में असमर्थता और बढ़ती उम्र की लाचारी ने उन्हें बेहद परेशान, हताश और निराश कर दिया था। अपनी अंतिम आस लेकर वे न्यायालय की चौखट पर पहुँचे और वहां पैरा लीगल वालंटियर गोलू दास साहू से मिले। पीएलव्ही ने उन्हें नि:शुल्क विधिक सहायता योजना की जानकारी दी और तुरंत ही अधिवक्ता नियुक्ति हेतु आवेदन तैयार कर, अध्यक्ष मोहनी कंवर के समक्ष प्रस्तुत किया। आगे की प्रक्रिया के लिए सचिव नीलेश जगदल्ला के माध्यम से इसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव को भेजा गया। इस पहल का मकसद केवल न्याय दिलाना ही नहीं, बल्कि इस वृद्ध दिव्यांग व्यक्ति को उसके बुढ़ापे में जीवनयापन और इलाज के लिए हक दिलाकर आत्मसम्मान की भावना को भी बचाए रखना है। नि:शुल्क कानूनी सहायता जैसे कदम समाज के उस वर्ग के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहे हैं, जो अक्सर न्याय की लड़ाई लड़ने में खुद को असहाय महसूस करते हैं।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
असहाय वृद्ध दिव्यांग को न्याय दिलाने का बीड़ा, पैरा लीगल वालंटियर ने बढ़ाया हाथ
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025

Khairagarh
मोदी की गारंटी लागू करने फेडरेशन का आंदोलन, 16 जुलाई को रैली, 22 अगस्त को प्रदेश बंद
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025
