Latest News

CHHUIKHADAN
शादी का झांसा देकर अपहरण और शोषण - पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी को धरदबोचा"


GANGARAM PATEL
18-05-2025 05:19 PM
छुईखदान : थाना छुईखदान पुलिस ने एक संवेदनशील प्रकरण में तीव्र कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने दिनांक 06 जनवरी 2025 को थाना छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री, जो कि ग्राम साल्हेकला स्थित अपने मामा के घर में रह रही थी, दिनांक 04 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे शौच के लिए कहकर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर उसे भगा ले जाया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खैरागढ़ श्रीमती आशा रानी (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में त्वरित जांच शुरू की गई। एसपी शर्मा ने विशेष निर्देश जारी करते हुए नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
लगातार सुराग एकत्र करने और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम साखा में दबिश देकर आरोपी चंद्रशेखर यादव पिता धीरपाल यादव (उम्र 20 वर्ष) को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया।
महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में पीड़िता के बयान लिए गए, जिसमें उसने खुलासा किया कि आरोपी चंद्रशेखर यादव ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और फिर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के बयान और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर मामले में धारा 96, 64(2)(ड) बीएनएस, एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट 2012 की बढ़ोतरी की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18 मई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस सफलता में सउनि के. के. राय, आरक्षक उदय बरेठ, आरक्षक प्रकाश सिदार, आरक्षक सुशील साय पैंकरा तथा महिला आरक्षक आरती चंद्राकर की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ एवं समर्पण भाव से कार्य करते हुए नाबालिग को सकुशल बचाया।
Comments (0)
Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
स्टेट हाईवे पर जानलेवा बना जर्जर प्रवेश द्वार : विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन, मरम्मत व सौंदर्यीकरण की मांग
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025

Khairagarh
ठेलकाडीह में समाधान शिविर : गर्मी की तपिश में भी सुशासन की छांव - 647 मांग व 15 शिकायतें प्राप्त, कई योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित
BY Nilesh Yadav • 19-05-2025
