Latest News

Khairagarh
स्टेट हाईवे पर जानलेवा बना जर्जर प्रवेश द्वार : विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन, मरम्मत व सौंदर्यीकरण की मांग


Nilesh Yadav
20-05-2025 10:38 AM
खैरागढ़। क्षेत्र के जालबांधा गांव में स्थित स्टेट हाईवे के प्रवेश द्वार की बदहाल स्थिति अब किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने मंगलवार को खैरागढ़ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मरम्मत और सौंदर्यीकरण की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि जालबांधा गांव का प्रवेश द्वार बेहद जर्जर हो चुका है। हल्की हवा या हलचल से ही यह डगमगाने लगता है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों की जान को प्रत्यक्ष रूप से खतरा बना हुआ है। यह प्रवेश द्वार हाईवे पर स्थित है जहाँ दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे इसकी स्थिति और भी अधिक खतरनाक हो चुकी है।
प्रवेश द्वार पर लगी क्षेत्रीय विधायक की तस्वीर भी अब क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे यह स्थल सौंदर्य की दृष्टि से भी उपेक्षित प्रतीत होता है।
विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि इस जर्जर प्रवेश द्वार की मरम्मत के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण भी शीघ्र कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
ग्रामीणों की सुरक्षा, गांव की पहचान और मार्ग की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता पर लेने का आग्रह किया है।
प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया है और जल्द ही संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित करने की बात कही है।
Comments (0)
Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
मौत बना कूलर : चारा डालते वक्त करंट की चपेट में आया मासूम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

dongargarh
अपराध की गिरफ़्त में धर्मनगरी! डोंगरगढ़ में कानून व्यवस्था को दी खुली चुनौती – दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की तोड़कर 2.50 लाख नगद पार
BY Son kumar sinha • 20-05-2025

Khairagarh
वार्ड 9 की राशन दुकान बनी गरीबों की मुसीबत: नगर पालिका अध्यक्ष के पति के खिलाफ फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट पहुँचे पीड़ित हितग्राही
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025
