कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा

भस्म रूप में विराजे भोलेनाथ की पूजा कर भाव-विभोर हुए पंडित युवराज पांडे

dongargarh

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में विकास की नई पहल: स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

Son kumar sinha

25-03-2025 09:50 PM

राजनांदगांव : भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की स्वशासी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाग लिया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा, बल्कि मेडिकल विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं में भी सुधार होगा।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

1. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होगा. महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में मेडिकल कॉलेज परिसर में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इससे विद्यार्थियों और आमजन में उनके विचारों की प्रेरणा बनी रहेगी।

2. फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना

राजनांदगांव में फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे क्षेत्र में फिजियोथेरेपी सेवाओं का विस्तार होगा और छात्रों को नए अवसर मिलेंगे।

3. हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब का निर्माण

अब हृदय रोगियों को विशेष उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 4.50 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक कैथ लैब स्थापित की जाएगी, जिससे एंजियोप्लास्टी और कार्डियक केयर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

4. सीएसएचडी के लिए 1.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति

चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सीएसएचडी (सेंट्रल स्टरल सप्लाई डिपार्टमेंट) हेतु 1.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति की अनुशंसा की गई।

5. ट्रामा सेंटर और सीसीएचबी यूनिट की स्थापना

7.10 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक ट्रामा सेंटर और सीसीएचबी यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे दुर्घटना पीड़ित मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार मिल सकेगा।

6. एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन की सुविधा

एमआरआई मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिससे गंभीर बीमारियों की त्वरित पहचान और इलाज संभव होगा।

सीटी स्कैन मशीन को तीन माह के भीतर स्थापित किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय जांच सेवाएं मिल सकेंगी।

7. विद्यार्थियों के लिए मॉड्यूलर किचन और हाई-टेक लॉन्ड्री

50 लाख रुपए की लागत से मॉड्यूलर किचन बनाया जाएगा, जिससे मेडिकल विद्यार्थियों को बेहतर खानपान की सुविधा मिलेगी।

50 लाख रुपए की लागत से उच्च गुणवत्ता वाली लॉन्ड्री की स्थापना की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को साफ-सुथरे कपड़े और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं मिलेंगी।

जनता और विद्यार्थियों को मिलेगी नई सुविधाएं

इन निर्णयों से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा और क्षेत्रीय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, मेडिकल विद्यार्थियों के लिए बुनियादी ढांचे को और अधिक विकसित किया जाएगा। यह पहल राजनांदगांव को एक उन्नत चिकित्सा केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE