Latest News

Khairagarh
मीरा चौक तोड़फोड़ : बिना जन सहमति के सांस्कृतिक विरासत पर बुलडोज़र: कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन


Nilesh Yadav
23-04-2025 04:25 PM
खैरागढ़। नगर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले मीरा चौक में बिना किसी प्रस्ताव और जनप्रतिनिधियों की जानकारी के नगर पालिका द्वारा की गई तोड़फोड़ अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है। मीरा बाई की प्रतिमा को हटाए जाने और चौक के स्वरूप से छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
पिछले सप्ताह हुए इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस की ओर से विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में तीखा विरोध दर्ज कराया गया। इसके तहत कांग्रेस पार्षदों के साथ विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने एक प्रेस वार्ता कर नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) पर नियम विरुद्ध कार्य और मीरा बाई जैसी संत कवियित्री का अपमान करने का आरोप लगाया।
प्रेस के माध्यम से दस्तावेज़ जारी कर यह बताया गया कि बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के चौक की संरचना बदली गई जो कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके साथ ही प्रशासन की चुप्पी को लेकर भी गहरा असंतोष जताया गया और चरणबद्ध जन आंदोलन की घोषणा की गई।
गूंगी-बहरी बन गई है सरकार : मनराखन देवांगन
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन और सत्ताधारी भाजपा की सरकार इस विषय पर 'गूंगी और बहरी' बनी हुई है। जनता की भावनाओं से जुड़े इस मामले में ना तो कोई जांच बैठाई गई और ना ही दोषियों पर कार्रवाई हुई जिससे लोगों में आक्रोश है। श्री देवांगन ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि जनभावनाओं का अपमान और सांस्कृतिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ का मामला है। "नगर चौक की सौंदर्यता को वर्षों से संजोए खड़े पेड़ों को हाल ही में नगर प्रशासन द्वारा उखाड़ दिया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी देखी जा रही है। ये पेड़ न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण थे, बल्कि चौक की पहचान का भी हिस्सा थे।"
चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा 1. हस्ताक्षर अभियान (25, 26 और 27 अप्रैल)
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI द्वारा पूरे शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसमें नागरिकों से समर्थन लिया जाएगा कि वे मीरा चौक में हुई तोड़फोड़ के विरोध में CMO के खिलाफ कार्रवाई और मीरा बाई की प्रतिमा की पुनः स्थापना की मांग करें। 2. जनसमर्थन सौंपा जाएगा (28 अप्रैल)
हस्ताक्षरित ज्ञापन को 28 अप्रैल को जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को अगले चरण में ले जाया जाएगा। 3. महिला कांग्रेस का प्रतिरोध (तिथि शीघ्र घोषित)
महिला कांग्रेस नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने घंटी बजाकर और कांच की चूड़ियां सौंपकर प्रशासन की नींद तोड़ने का प्रयास करेगी। 4. युवाओं की मशाल रैली इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा शीतला मंदिर (इतवारी बाजार) से मशाल रैली निकाली जाएगी, जो शहरभर में प्रशासन की असंवेदनशीलता के खिलाफ जनजागरण करेगी। 5. विस्फोटक जनआंदोलन आंदोलन के अंतिम चरण में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं की उपस्थिति में विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
Comments (0)
dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती
BY Nilesh Yadav • 10-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

CHHUIKHADAN
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 11-05-2025

dongargarh
तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी
BY Son kumar sinha • 11-05-2025
