कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा

भस्म रूप में विराजे भोलेनाथ की पूजा कर भाव-विभोर हुए पंडित युवराज पांडे

Khairagarh

मीराबाई चौक तोड़े जाने पर कांग्रेस का विरोध, एसडीएम को सौंपा जाएगा विरोध-पत्र

Nilesh Yadav

14-04-2025 02:27 PM

खैरागढ़। नगर के हृदयस्थल पर स्थित ऐतिहासिक व सांस्कृतिक प्रतीक मीराबाई चौक को बिना किसी सार्वजनिक सूचना, जन-सुनवाई अथवा विधिसम्मत प्रक्रिया के हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी आपत्ति दर्ज की है। कांग्रेस नेताओं ने इस निर्णय को असंवेदनशील, अलोकतांत्रिक करार देते हुए नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि मीराबाई चौक खैरागढ़ की सांस्कृतिक आत्मा है, जो जनमानस से जुड़ी हुई है। इसका यूं अचानक बिना किसी सार्वजनकि प्रसारण किए हटाना नागरिक भावनाओं का सीधा अपमान है। यह निर्णय नगर की साझा विरासत और ऐतिहासिक स्मृति को नष्ट करने की ओर उठाया गया दुर्भाग्यपूर्ण कदम है। उन्होने कहा कि नपा प्रशासन के इस निर्णय के विरोध मे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिसमे विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं सेवादल के कार्यकर्ता शामिल होंगे सभी अंबेडकर चौक, बस स्टैंड में एकत्रित होकर एसडीएम को विरोध-पत्र सौंपेगे और पीआईसी के इस निर्णय को खारिज करने की मांग करेंगे।

नियोजन और पारदर्शिता पर उठे सवाल

जानकारी अनुसार नगर पंचायत अध्यखीय कार्यकाल मे अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने वहॉ रंगीन लाइटिंग वाली मीराबाई की प्रतिमा लगवाकर सांदर्यीकरण की दिशा मे शानदार प्रयास किया था। साल भर पहले पूर्व सांसद व विधायक राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा स्थापना को लेकर भी उसे नही हटाया गया लेकिन अप्रत्याशित घटनाक्रम मे अब वहां अटल परिसर निर्माण की योजना बन चुकी है, जिसके लिए 29 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसके बावजूद पुराने निर्माण कार्य को तोडऩे का काम नपा के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, जो न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं की अनदेखी है, बल्कि संभावित भ्रष्टाचार की आशंका भी उत्पन्न करती है। नपा के जिन कर्मचारियों के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराया गया है, उनमें प्लेसमेंट कर्मचारी अंकुर सिंह, जेसीबी चालक मोहित, पंप ऑपरेटर पवन और सतेंन पटेल शामिल हैं। इस कार्य के लिए जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है, जबकि यह प्रोजेक्ट ठेके पर दिया जा चुका है। तोडफ़ोड़ करने वाले कर्मचारियो का कहना है कि चौक की चारदीवारी को अटल उद्यान मे सही सलामत उपयोग के लिए निकाला गया है। इेकेदार का सहयोग करने वाली बात गलत है लेकिन नपा के इस रवैए को लेकर भी अन्य ठेकेदारो मे काफी नाराजगी है उनका कहना है कि निर्माण कार्य की जगह को सही सलामत उपलब्ध कराने के लिए नपा के अधिकारी कर्मचारी महीनो घुमाते है और यहॉ चारदीवारी को उपयोग मे लेने की बता सीधे सीधे गलतबयानी है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE