शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़

ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल

नेशनल लोक अदालत के साथ होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न्याय और स्वास्थ्य—एक साथ

Khairagarh

मीराबाई चौक तोड़े जाने पर कांग्रेस का विरोध, एसडीएम को सौंपा जाएगा विरोध-पत्र

Nilesh Yadav

14-04-2025 02:27 PM

खैरागढ़। नगर के हृदयस्थल पर स्थित ऐतिहासिक व सांस्कृतिक प्रतीक मीराबाई चौक को बिना किसी सार्वजनिक सूचना, जन-सुनवाई अथवा विधिसम्मत प्रक्रिया के हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी आपत्ति दर्ज की है। कांग्रेस नेताओं ने इस निर्णय को असंवेदनशील, अलोकतांत्रिक करार देते हुए नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि मीराबाई चौक खैरागढ़ की सांस्कृतिक आत्मा है, जो जनमानस से जुड़ी हुई है। इसका यूं अचानक बिना किसी सार्वजनकि प्रसारण किए हटाना नागरिक भावनाओं का सीधा अपमान है। यह निर्णय नगर की साझा विरासत और ऐतिहासिक स्मृति को नष्ट करने की ओर उठाया गया दुर्भाग्यपूर्ण कदम है। उन्होने कहा कि नपा प्रशासन के इस निर्णय के विरोध मे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिसमे विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं सेवादल के कार्यकर्ता शामिल होंगे सभी अंबेडकर चौक, बस स्टैंड में एकत्रित होकर एसडीएम को विरोध-पत्र सौंपेगे और पीआईसी के इस निर्णय को खारिज करने की मांग करेंगे।

नियोजन और पारदर्शिता पर उठे सवाल

जानकारी अनुसार नगर पंचायत अध्यखीय कार्यकाल मे अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने वहॉ रंगीन लाइटिंग वाली मीराबाई की प्रतिमा लगवाकर सांदर्यीकरण की दिशा मे शानदार प्रयास किया था। साल भर पहले पूर्व सांसद व विधायक राजा देवव्रत सिंह की प्रतिमा स्थापना को लेकर भी उसे नही हटाया गया लेकिन अप्रत्याशित घटनाक्रम मे अब वहां अटल परिसर निर्माण की योजना बन चुकी है, जिसके लिए 29 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसके बावजूद पुराने निर्माण कार्य को तोडऩे का काम नपा के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, जो न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं की अनदेखी है, बल्कि संभावित भ्रष्टाचार की आशंका भी उत्पन्न करती है। नपा के जिन कर्मचारियों के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराया गया है, उनमें प्लेसमेंट कर्मचारी अंकुर सिंह, जेसीबी चालक मोहित, पंप ऑपरेटर पवन और सतेंन पटेल शामिल हैं। इस कार्य के लिए जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है, जबकि यह प्रोजेक्ट ठेके पर दिया जा चुका है। तोडफ़ोड़ करने वाले कर्मचारियो का कहना है कि चौक की चारदीवारी को अटल उद्यान मे सही सलामत उपयोग के लिए निकाला गया है। इेकेदार का सहयोग करने वाली बात गलत है लेकिन नपा के इस रवैए को लेकर भी अन्य ठेकेदारो मे काफी नाराजगी है उनका कहना है कि निर्माण कार्य की जगह को सही सलामत उपलब्ध कराने के लिए नपा के अधिकारी कर्मचारी महीनो घुमाते है और यहॉ चारदीवारी को उपयोग मे लेने की बता सीधे सीधे गलतबयानी है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Top News

13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस

BY Nilesh Yadav04-05-2025
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

dongargarh

डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

BY Son kumar sinha05-05-2025
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

Khairagarh

पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

BY Nilesh Yadav06-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE