Latest News

Khairagarh
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया।


Nilesh Yadav
29-03-2025 11:14 AM
खैरागढ़ – "जीव मात्र की सेवा ही सच्ची भक्ति है" इसी भावना को साकार करते हुए भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के शुभ अवसर पर सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान में निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विभिन्न आवश्यक जांचें करवाईं।
11 दिवसीय महोत्सव के प्रारंभ में आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ बाफना भवन, गोल बाजार में किया गया, जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर में रक्त जांच, कैंसर जांच, गठिया (आर्थराइटिस) जांच समेत अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके अलावा, 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले निःशुल्क परामर्श शिविर में अनुभवी चिकित्सक रक्त जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर मरीजों को उचित परामर्श प्रदान करेंगे।
विशेष स्वास्थ्य जांच पैकेज उपलब्ध
थायरोकेयर डायग्नोस्टिक इंटरनेशनल, मुंबई के सहयोग से 69 प्रकार की ब्लड जांच मात्र ₹750 में उपलब्ध कराई गई, जो सामान्यतः ₹2000-₹2500 तक होती है। जांच पैकेज में निम्नलिखित परीक्षण शामिल हैं थायराइड प्रोफाइल (3 प्रकार) विटामिन B12 और विटामिन d किडनी प्रोफाइल (7 प्रकार) लीवर प्रोफाइल (12 प्रकार) डायबिटीज हेतु HB1C जांच कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल (10 प्रकार) ब्लड शुगर जांच (2 प्रकार) कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) (28 प्रकार) कार्डियक रिस्क प्रोफाइल (5 प्रकार)
इसके अतिरिक्त, कैंसर स्क्रीनिंग पैकेज पुरुषों के लिए ₹1100 एवं महिलाओं के लिए ₹1000 में तथा आर्थराइटिस जांच पैकेज ₹1000 में उपलब्ध कराया गया। 29 मार्च 2025, शनिवार, सुबह 07:30 बजे से 10:00 बजे तक सर्वोदय चिकित्सालय बाफना भवन भगवान महावीर चौक गोल बाजार खैरागढ़ किया गया.
शिविर के दौरान शहर एवं जिले भर से बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बोथरा, उपाध्यक्ष गुलाब छाजेड़, अजय जैन, नवीन जैन, नितिन जैन, महेंद्र जैन, संजय बड़ड़िया , अभय गिडिया, वैभव लुनिया, विजय जैन, किशन सिंगी समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
जनसेवा को समर्पित इस शिविर से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश प्रसारित हुआ, जिससे आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों की प्रेरणा मिलेगी।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
विभागीय प्रताड़ना से टूट गई आरती, सीएचओ ने फांसी लगाकर दी जान - पति की मौत के बाद भी नहीं मिली इंसानियत की मोहलत
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

dongargarh
भारत माता के जयकारों से गूंज उठा अछोली, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निकली तिरंगा यात्रा
BY Son kumar sinha • 17-05-2025
