सिंगारपुर मे दबी जमीन को तालाब बताने से उपजा विवाद, जमीन मालिक ने रखा पक्ष

शहीदों को नमन, तिरंगे को वंदन — खैरागढ़ में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब - पहलगाम के वीर नागरिकों को श्रद्धांजलि

बुद्ध पूर्णिमा पर खैरागढ़ में बौद्ध अनुयायियों का भव्य आयोजन- सुबह से शाम तक चला आयोजन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उपासक-उपासिकाएं

Khairagarh

बुद्ध पूर्णिमा पर खैरागढ़ में बौद्ध अनुयायियों का भव्य आयोजन- सुबह से शाम तक चला आयोजन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उपासक-उपासिकाएं

Nilesh Yadav

17-05-2025 03:16 PM

खैरागढ़। खैरागढ़ में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बौद्ध समाज द्वारा बुद्ध पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। पूरे दिन विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, युवाओं, बच्चों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दाऊचौरा स्थित बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वंदना, पंचशील और त्रिशरण पाठ के साथ हुई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे ने उपस्थित जनसमूह को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व लुम्बिनी में हुआ था। उनका बचपन का नाम सिद्धार्थ था और वे करुणा, अहिंसा और सत्य के प्रतीक माने जाते हैं।

समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े और युवा सचिव विमल बोरकर ने भी सभी उपासक-उपासिकाओं को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी और तथागत के बताए मार्गों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बुद्ध का जीवन संदेश आज भी मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ है।

शाम को सिविल लाइन स्थित शासन द्वारा समाज को प्रदत्त भूमि पर भव्य मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बुद्ध एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच पर जिला अध्यक्ष संतोष कामडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता मंशाराम सिंमकर, सामाजिक कार्यकर्ता विप्लव साहू, उत्तम बागड़े, जयराम बोरकर, भोजराज ऊके सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

मंच से संबोधित करते हुए श्री मंशाराम सिंमकर ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए बच्चों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे समाज का नाम रोशन कर सकें।

जिलाध्यक्ष संतोष कामडे ने समाज को मिली भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने की घोषणा करते हुए बताया कि अगले 15 दिनों के भीतर बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने समाज से सहयोग की अपील भी की।

विप्लव साहू ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एकजुट होकर बुद्ध विहार निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।

कार्यक्रम का संचालन अनुराग तुरे और विमल बोरकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन मधुकर चोखान्द्रे द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी आगंतुक उपासक-उपासिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था मीनाक्षी पेट्रोल पंप के संचालक मधुकर चोखान्द्रे द्वारा की गई थी।

मंचीय कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत और कविताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। अवि बंसोड और निधि चौरे की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया और जमकर तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर नरेंद्र मेश्राम, सर्वेश मेश्राम, भरत वानखेड़े, दलबीर सिंह, अनिल सहारे, राजकुमार बोरकर, प्रियांशु नागदेवे, मंगल सारथी, जहीन खान, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, छाया चौरे, मीनाक्षी चोखान्द्रे, जयमाला बागड़े, पूजा बसोड, शांति तुरे, मेधाविनी तुरे, नंदा नागदेवे, निवेदिता बोमले सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी

BY Nilesh Yadav17-05-2025
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE