डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!

भूपेश बघेल का भव्य स्वागत : बोरे-बासी तिहार और विकास कार्यों से जुड़ी यात्रा

नाले में फंसी मादा चीतल की मौत: बारिश और कुत्तों से बचने की कोशिश में गई जान

Khairagarh

नौकरी के नाम पर 37 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार – लेबर इंस्पेक्टर, शिक्षक और चपरासी पद पर नियुक्ति का दिया था झांसा”

Nilesh Yadav

01-05-2025 01:50 PM

गंडई। नौकरी की चाहत में फंसे पांच लोगों से 37 लाख 67 हजार 900 रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को मंत्रालय तक पहुँच रखने वाला बताकर फर्जी नियुक्ति का सपना दिखाते थे और ठगी को अंजाम देते थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष देवांगन (43), निवासी पांडातराई, ने थाना गंडई में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में रायपुर में संगठन के पंजीयन के सिलसिले में उसकी मुलाकात बिशेसर ध्रुव से हुई, जिसने खुद को रसूखदार बताते हुए मंत्रालय में ऊँचे संबंधों का दावा किया और कहा कि वह लेबर इंस्पेक्टर, चपरासी व शिक्षक पदों पर नियुक्ति करा सकता है।

नौकरी की लालच में गंवाए लाखों

बिशेसर ध्रुव ने शिक्षक पद के लिए 20 लाख, लेबर इंस्पेक्टर के लिए 15 लाख और चपरासी के लिए 8 लाख रुपये की मांग की। संतोष देवांगन ने यह बात अपने रिश्तेदारों – संजू, विद्या, त्रिलोक और विवेक देवांगन को बताई। सभी लोग झांसे में आकर नौकरी के लिए तैयार हो गए। दिसंबर 2022 से जून 2024 तक आरोपियों – बिशेसर ध्रुव और उसके साथी भुवनेश देवांगन – को मिलकर कुल ₹37,67,900 की राशि अलग-अलग माध्यमों से दी गई।

संतोष ने ₹11,67,900, संजू ने ₹4 लाख, विद्या ने ₹11.5 लाख, त्रिलोक ने ₹8.5 लाख और विवेक ने ₹2 लाख आरोपी को दिए। इस दौरान कुछ रकम फोन पे से ट्रांसफर की गई, बाकी नगद भुगतान रायपुर, गंडई और धमधा में किया गया। आरोपियों ने लेन-देन को भरोसेमंद दिखाने के लिए अपने स्वयं के खातों से ₹10 लाख, ₹3.5 लाख और ₹2 लाख के चेक भी दिए, जो बाद में बेकार साबित हुए।

पहले से भी है ठगी के मामले में आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि भुवनेश देवांगन पूर्व में भी जिला बीजापुर के भैरमगढ़ थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹38 लाख की ठगी कर चुका है। उस मामले में भी उसके विरुद्ध धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज है और वह जमानत पर चल रहा था।

तत्काल गिरफ्तारी, दोनों आरोपी भेजे गए जेल

गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना गंडई एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने रायपुर और बलौदा बाजार से दोनों आरोपियों को पकड़ कर गंडई लाया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना गंडई के निरीक्षक भीमसेन यादव, सउनि चेतन नेताम, आरक्षक शशांक तिवारी, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर तथा सायबर सेल के प्र. आर. अख्तर खॉन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE