कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा

भस्म रूप में विराजे भोलेनाथ की पूजा कर भाव-विभोर हुए पंडित युवराज पांडे

Top News

डोंगरगढ़ में हादसों का ब्लैकस्पॉट बना विधायक निवास मार्ग, बैरियर और आवारा पशुओं से जान का खतरा

Nilesh Yadav

18-03-2025 04:49 PM

डोंगरगढ़ क आछोली क्षेत्र में विधायक निवास के पास मुख्य सड़क पर लगे अव्यवस्थित बैरियर और आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और लापरवाही के चलते गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

गंभीर सड़क हादसे में दो लोग घायल

सोमवार सुबह इसी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। एक 25 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय महिला, जो अस्पताल जा रहे थे, अचानक सड़क पर दौड़ती एक आवारा गाय से टकरा गए। संतुलन बिगड़ने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने 112 आपातकालीन सेवा को कॉल किया, लेकिन आधे घंटे तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जब जवाब आया, तो बताया गया कि एंबुलेंस को पहुंचने में एक और घंटा लग सकता है। यह स्थिति तब है जब दुर्घटनास्थल डोंगरगढ़ से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है और विधायक निवास भी समीप ही स्थित है।

आपातकालीन सेवाओं की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल

स्थानीय लोगों ने इस देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि आपातकालीन सेवाओं की यह लापरवाही पीड़ितों की जान पर भारी पड़ सकती थी। दुर्घटनास्थल के इतने पास में एंबुलेंस उपलब्ध न होना, क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं की बदहाल स्थिति को दर्शाता है।

स्थानीय निवासियों की मांग—सड़क सुरक्षा और व्यवस्थाओं में सुधार हो

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि— सड़क पर लगे बैरियर की समीक्षा कर अनावश्यक रुकावटों को हटाया जाए। आवारा मवेशियों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को बेहतर किया जाए ताकि दुर्घटनाओं के बाद त्वरित सहायता मिल सके।

प्रशासन की लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी

डोंगरगढ़ में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

यदि जल्द ही सड़क सुरक्षा, बैरियर प्रबंधन और आवारा पशुओं के मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह मार्ग आने वाले दिनों में और भी खतरनाक बन सकता है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि लोगों की जान को होने वाले खतरे को कम किया जा सके।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE