छुईखदान जनपद में करोड़ों का खेल! एक दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर ने ही लूट लिए 66 पंचायतों से एक करोड़ रुपये! अफसर चुप्पी साधे बैठे

गांव की नाली में नहीं, मानसिकता की गंदगी में बह गया इंसानियत का पानी!

गांव की खामोशी चीरता खूनी हमला- किराना दुकान से लौटते युवक पर ब्लेड और लोहे के चुड़े से कहर, सड़क पर घसीटकर पीटा!

rajnandgaon

झपटमारी कर भागा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार असामाजिक तत्व भी धराए – बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Son kumar sinha

13-04-2025 06:40 PM

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने झपटमारी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को धरदबोचा है। आरोपी से झपटमारी में प्रयुक्त मोबाईल, दोपहिया वाहन और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही, शांति भंग करने की मंशा से सक्रिय चार असामाजिक तत्वों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मोबाइल छीनकर भागा, CCTV ने खोला राज

घटना 12 अप्रैल 2025 की है, जब चमरूटोला, थाना चिल्हाटी (मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) निवासी नागेश्वर मंडावी जो फिलहाल राजीवनगर (राजनांदगांव) में रह रहा है, गौरवपथ होम्योपैथिक के पास से गुजर रहा था। तभी सामने से आ रही एक्टिवा (CG/04/HU/2638) में सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाईल छीन लिया और फरार हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 304 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर बनी विशेष टीम

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देशन पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान शोहेब खान पिता अब्दुल फरीब, उम्र 20 वर्ष, निवासी ममता नगर, संगम चौक (थाना कोतवाली) के रूप में हुई।

गिरफ्तारी और जब्ती

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर झपटाया गया मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और एक धारदार चाकू बरामद किया गया। प्रकरण में अब धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है।

इंदिरा नगर-राजीव नगर में असामाजिक तत्वों पर भी शिकंजा

थाना बसंतपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर और राजीवनगर में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया - प्रदीप पटेल पिता जोहन पटेल, उम्र 25 वर्ष, रानीसागरपारा, आदित्य मरकाम पिता सुरेश मरकाम, उम्र 20 वर्ष, राजीवनगर, उज्जवल रजक पिता सुरेश रजक, उम्र 21 वर्ष, राजीवनगर, विक्की उर्फ गोली भोजपुरी पिता स्व. अनिल भोजपुरी, उम्र 19 वर्ष, इंदिरा नगर

इन सभी के विरुद्ध थाना बसंतपुर में धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

न्यायालय ने भेजा जेल

सभी आरोपीगणों को पृथक-पृथक न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने के बाद उन्हें जिला जेल राजनांदगांव दाखिल कर दिया गया।

पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्रआर दीपक जायसवाल, आरक्षक विनोद जाटव, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, अतहर अली और जामिन्द्र वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार

BY Nilesh Yadav02-07-2025
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

CHHUIKHADAN

मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Kailash chaturvedi 02-07-2025
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

Gandai

दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

BY Nilesh Yadav03-07-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE