Latest News

Khairagarh
गाय कुचली गई… मगर माफिया की रफ्तार और मुनाफा दोनों सलामत!


Nilesh Yadav
05-07-2025 11:10 AM
खैरागढ़। धनेली पुल के पास शनिवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच दिल दहला देने वाली घटना घटी। तेज रफ्तार और बेखौफ माफिया को मानो इंसान तो दूर मवेशियों की भी परवाह नहीं रही! अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही दो गायों को बेरहमी से रौंद डाला। एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होकर काफी देर तक तड़पती रही लेकिन मदद की आस में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक इसी रास्ते से रात के अंधेरे में ओवरलोड रेत से भरी गाड़ियां धड़ल्ले से निकलती हैं ताकि रॉयल्टी चोरी कर मुनाफा कमाया जा सके। आशंका है कि हादसा भी ऐसी ही किसी रेत माफिया की तेज रफ्तार गाड़ी से हुआ जो टक्कर मारने के बाद फरार हो गई। शहर में रफ्तार पर लगाम का कोई नामोनिशान नहीं है। पुलिस की समझाइश भी बेअसर साबित हो रही है। नाबालिग और छोटी उम्र के लड़के भी बेतहाशा बाइक और गाड़ियां दौड़ाते नजर आते हैं मानो सड़कों पर जिंदगी की कीमत दो पैसे की भी नहीं। ऐसी रफ्तार में ये लोग गुजरते हैं कि सड़क किनारे खड़ा आदमी भी सहम जाए।सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं या फिर दिलों से कानून का डर ही मिट चुका है? ज़रूरत इस बात की है कि पुलिस रात में अवैध रेत परिवहन पर सख्ती से नकेल कसे और शहर की सड़कों पर रफ्तार पर भी नियंत्रण लगाए। वरना ऐसी दर्दनाक घटनाएं यूँ ही दोहराई जाती रहेंगी और बेकसूर जानवरों और लोगों की जान यूँ ही जाती रहेगी।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
असहाय वृद्ध दिव्यांग को न्याय दिलाने का बीड़ा, पैरा लीगल वालंटियर ने बढ़ाया हाथ
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025

Khairagarh
मोदी की गारंटी लागू करने फेडरेशन का आंदोलन, 16 जुलाई को रैली, 22 अगस्त को प्रदेश बंद
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025
