Latest News

dongargarh
एसडीएम डोंगरगढ़ का सिटी हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश


Son kumar sinha
01-04-2025 09:13 PM
डोंगरगढ़। एसडीएम मनोज मरकाम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोंगरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का भी दौरा किया और वहां कुपोषित बच्चों की भर्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समुचित पौष्टिक आहार दिया जाए और उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन को पर्याप्त पेयजल और ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मरीजों के लिए अधिक संख्या में कूलर की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया, जिससे अस्पताल में आने वाले शहरी व ग्रामीण मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर के स्वच्छता स्तर का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल स्टाफ मरीजों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार रखे ताकि उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके।
इस दौरान अस्पताल के बीएमओ, डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
नेशनल लोक अदालत के साथ होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न्याय और स्वास्थ्य—एक साथ
BY GANGARAM PATEL • 09-05-2025

CHHUIKHADAN
सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित
BY Kailash chaturvedi • 09-05-2025
