शिक्षा, संस्कृति और नवाचार के कलेवर में, कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने किया विवरणिका जारी

अच्छी फसल की आस में जुटे किसान, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से चेहरे खिले – किसान क्रेडिट कार्ड योजना और कृषक उन्नति योजना से हो रही राहत

मासूम की अस्मत से खेलने वाले को 20 साल की सख़्त सजा – इंसाफ़ का करारा तमाचा

Khairagarh

अन्याय के खिलाफ शंखनाद – रायपुर में किसान-जवान-संविधान जनसभा की तैयारी, कांग्रेस में जोश भी, गुटबाज़ी की खिचड़ी भी!

Nilesh Yadav

04-07-2025 12:15 PM

खैरागढ़। भाजपा सरकार की विफलताओं और बढ़ते जनअसंतोष के बीच कांग्रेस आगामी 7 जुलाई को रायपुर में किसान-जवान-संविधान जनसभा का आयोजन कर रही है, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य वक्ता होंगे। इस महाजसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने खैरागढ़ के राजपूत क्षत्रिय भवन, जमातपारा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जोश भरा और दिशा-निर्देश दिए।

दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा राज में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। हत्या, लूट, बलात्कार, चाकूबाजी और अवैध शराब बिक्री जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। भाजपा नेताओं के संरक्षण में माफिया बेलगाम हैं। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा, युवाओं को रोज़गार के नाम पर ठगा जा रहा है, और संविधान के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षा के हालात चिंताजनक हैं – 10 हज़ार से ज़्यादा स्कूल युक्तियुक्तकरण के नाम पर बंद कर दिए गए, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, और प्रदेश की खनिज संपदा को बेतहाशा लूटा जा रहा है।

बैज ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। अगर हम दिल से जुट जाएँ, तो आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए 15 सीटें भी मुश्किल हो जाएँगी।" उन्होंने हर ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रायपुर की इस ऐतिहासिक सभा में पहुँचने का आह्वान किया और सोशल मीडिया के ज़रिए भी भीड़ जुटाने की रणनीति साझा की।

हालांकि बैठक में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान भी सामने आई। खैरागढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ ने मंच से ही नाराज़गी जताई कि उन्हें अब तक यात्रा के रूट और व्यवस्था की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा अगर पहले सूचना मिलती तो बेहतर तैयारी कर पाते। उनकी इस तल्ख़ी ने संकेत दिया कि संगठन में गुटबाज़ी की खिचड़ी अब भी खदबदा रही है। वहीं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष आकाश दीप गोल्डी ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रायपुर पहुंचने और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दो टूक कहा कि बारिश या खेती-बाड़ी की व्यस्तता के बावजूद तैयारियों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर प्रभारी पदम कोठारी, पूर्व विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर, गजेंद्र ठाकरे, गुलाब चोपड़ा, सुनील पांडे, मोतीलाल जंघेल, टाकेश्वर साह खुसरो, आकाशदीप सिंह गोल्डी, भीखमचंद छाजेड़, मनराखन देवांगन, विप्लव साहू, आरती महोबिया, अरुण भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दावा है कि रायपुर की 7 जुलाई की किसान-जवान-संविधान जनसभा भाजपा सरकार के खिलाफ निर्णायक संदेश देगी और जनता को दिखाएगी कि कांग्रेस ही उनकी सच्ची हितैषी है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार

BY Nilesh Yadav02-07-2025
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

CHHUIKHADAN

मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Kailash chaturvedi 02-07-2025
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

Gandai

दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

BY Nilesh Yadav03-07-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE