सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि

ऑटो लाइट विवाद बना खूनी झगड़े की वजह, डोंगरगढ़ पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी तीन आरोपियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम, चाकू और ऑटो जब्त

dongargarh

स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती: घुमका हॉस्पिटल निरीक्षण में गरजीं विधायक हर्षिता स्वामी बघेल

Son kumar sinha

03-05-2025 03:15 PM

डोंगरगढ़ : आज डोंगरगढ़ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने घुमका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्थाओं पर कड़ा रुख अपनाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। बदलते मौसम को लेकर उन्होंने आमजन को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि "लू व गर्मी से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पिएं, तरल पदार्थों का सेवन करें और अत्यधिक धूप में बाहर निकलने से बचें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।"

निरीक्षण के दौरान जब उनकी नजर अस्पताल परिसर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर पड़ी, तो वे नाराज़ हो उठीं। उन्होंने बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को फटकार लगाते हुए कहा कि “स्वास्थ्य केंद्र में सफाई का अभाव न केवल मरीजों को असुविधा देता है, बल्कि यह संक्रमण को भी बढ़ावा देता है। जब तक अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तब तक उपचार भी अधूरा माना जाएगा।”

उन्होंने अस्पताल स्टाफ की पूरी जानकारी तलब की, जिसमें वार्ड बॉय, आयाबाई, स्वीपर सहित समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति व कार्य विभाजन की जानकारी शामिल थी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था को नियमित करने हेतु जिम्मेदार कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने कहा कि “स्टाफ की कमी हो या लापरवाही – दोनों ही स्थितियां अस्वीकार्य हैं। इन्हें लेकर उच्च अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए ताकि घुमका हॉस्पिटल की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।”

टीकम यदु, कीर्तन नागपुर, फूलमती वर्मा, शुभम पांडे (जनपद सदस्य), प्रह्लाद यादव, जयकुमार वर्मा, कैलाश शर्मा, सीताराम वर्मा, आशीष वर्मा, नारायण वर्मा, दानी वर्मा, नवनीत चंदेल, कपिल वर्मा, दौलत देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE