Latest News

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि


Son kumar sinha
03-05-2025 07:04 PM
जल-निकासी, तालाब गहरीकरण और सामुदायिक भवनों के लिए सौंपा 6 सूत्रीय मांग-पत्र
डोंगरगढ़ : पर्यटन नगरी डोंगरगढ़ को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रमन डोंगरे ने शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। डोंगरगढ़ आगमन पर कलेक्टर का स्वागत करते हुए अध्यक्ष डोंगरे ने डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) मद से कुल 1.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की मांग की। उनका कहना था कि डोंगरगढ़ धार्मिक पर्यटन का केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आते हैं। ऐसे में नगरी की साफ-सफाई, जल-निकासी और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष निधि की जरूरत है।
अध्यक्ष डोंगरे के साथ उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, पार्षद अमित जैन, सुमित ताम्रकार, डी. एकेश राव, अनीश निर्मलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को छह प्रमुख बिंदुओं पर आधारित मांग-पत्र सौंपा, जो निम्नानुसार हैं: मुख्य नालों की सफाई के लिए 20 लाख रुपये, आगामी वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या से निपटने हेतु नगर के प्रमुख नालों की समयपूर्व सफाई अति आवश्यक है। चमार डबरी तालाब का गहरीकरण – 10 लाख रुपये, जल संरक्षण की दृष्टि से यह कार्य क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करेगा और मानसून में भरपूर जल संचयन संभव होगा। टांका तालाब की सफाई – 10 लाख रुपये, नगर के ऐतिहासिक तालाबों में से एक टांका तालाब की गंदगी हटाकर उसे फिर से उपयोगी बनाना प्रस्तावित है। सार्वजनिक कुओं की सफाई – 5 लाख रुपये, नगर के विभिन्न वार्डों में स्थित पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई से पेयजल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। दो सामुदायिक भवनों का निर्माण – 1 करोड़ रुपये, पदयात्रियों और दर्शनार्थियों के ठहरने के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर दो सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, प्रत्येक की लागत 50 लाख रुपये अनुमानित है। बधियाटोला जलाशय की सील सफाई – 25 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 7 में स्थित जलाशय की मरम्मत और सील सफाई से जल आपूर्ति की गुणवत्ता बेहतर होगी।
अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कहा कि ये सभी कार्य केवल नगर की सुंदरता ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की मूलभूत आवश्यकताओं से भी जुड़ी हुई हैं। कलेक्टर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उचित स्तर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
सहकारिता आंदोलन को मिलेगी नयी ऊर्जा, हुआ प्रेरक संवाद...ग्राम स्तर तक सहकारी समितियों के गठन का लिया संकल्प
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
