छत्तीसगढ़ में देशी ब्रांड शोले, रोमियों और यूनिक के बाद अब ‘शमशेरा’ करेगा गला तर, देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी

ब्रेकिंग न्यूज़ | बड़ा हादसा टला : पाटा-विक्रमपुर मार्ग में बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित

संवेदनाओं की लौ: आरती यादव को श्रद्धांजलि, कर्मचारियों ने सुरक्षा और न्याय की उठाई मांग"

Khairagarh

संवेदनाओं की लौ: आरती यादव को श्रद्धांजलि, कर्मचारियों ने सुरक्षा और न्याय की उठाई मांग"

Nilesh Yadav

20-05-2025 07:31 PM

खैरागढ़। जिला मुख्यालय में उस समय माहौल भावुक हो गया जब जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने दिवंगत संविदा कर्मी आरती यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर और मोमबत्तियाँ जलाकर अपनी भावनाएं प्रकट कीं।

स्वास्थ्य विभाग में संविदा के तहत सेवाएं दे रही आरती यादव की दुखद मृत्यु ने पूरे स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख दिया है। सिस्टम से हारी आरती की कहानी आज हर कर्मचारी की चिंता का विषय बन चुकी है।

इस अवसर पर हेमंत साहू ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि "आज प्रदेश भर से अधिकारी और कर्मचारी खैरागढ़ पहुँचे हैं, सभी की माँग है कि उनका जिला स्थाई रूप से पदस्थापन स्थल बने।" उन्होंने बताया कि आरती की मौत केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता का प्रतीक बन चुकी है।

कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष हंसराम वर्मा ने कहा, "हम वर्षों से महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी नीति की माँग करते आ रहे हैं, लेकिन हर बार हमारी माँग फाइलों में दबी रह जाती है।"

विनोद रावटे, हरी ओम शर्मा, सोनिया सिंह, कमलेश साहू, दुर्गेशनंदनी श्रीवास्तव, राजेश जांगड़े, भूमिका सिन्हा, अंजली राणाडे, रितेश सिंह, सुशील वर्मा, प्रियंका, संतोषी साहू, नेहरू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सभी ने एक स्वर में शासन-प्रशासन से अपील की कि महिला कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा, मानसिक सहयोग, और त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाए।

"आरती कोई पहली नहीं थी — लेकिन हम चाहते हैं कि वह आख़िरी हो," यह वाक्य आज हर कर्मचारी की जुबान पर था।

संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में राज्यव्यापी आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है।

आरती यादव की मौत ने प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे पर कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। यह समय केवल शोक का नहीं, सुधार का है। स्वास्थ्य कर्मी न केवल सेवा के प्रतीक हैं, बल्कि वे भी एक सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यस्थल के अधिकारी हैं।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी

BY Nilesh Yadav17-05-2025
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
मौत बना कूलर : चारा डालते वक्त करंट की चपेट में आया मासूम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Khairagarh

मौत बना कूलर : चारा डालते वक्त करंट की चपेट में आया मासूम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

BY Nilesh Yadav16-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE