Latest News

CHHUIKHADAN
शादी की खुशियां बनी खाक : आग ने निगल लिया पांच लाख का सामान


GANGARAM PATEL
05-05-2025 02:15 PM
छुईखदान। ग्राम ठाकुरटोला के गोपी यादव के घर शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब तड़के आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। शादी के बाद की थकावट के चलते घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी रविवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लड़की की बिदाई संपन्न हुई थी। दिनभर की भागदौड़ और रस्मों के बाद घर वाले और मेहमान थक कर सो गए थे। सुबह जब आंख खुली, तो घर धधक रहा था। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी का भी प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
इस भीषण अग्निकांड में गोपी यादव का पूरा घर जलकर राख हो गया। दो मोटरसाइकिलें, कीमती घरेलू सामान, अनाज, कपड़े, नकदी और शादी से जुड़ा तमाम सामान जल गया। अनुमानतः कुल नुकसान पांच लाख रुपए से अधिक का बताया जा रहा है।
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गांव में इस हादसे को लेकर शोक और सहानुभूति का माहौल है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
प्रधानपाठ बैराज की मरम्मत को मिलेगी रफ्तार, कलेक्टर ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
BY Nilesh Yadav • 05-05-2025

Khairagarh
गर्मी से राहत की चाह ने छीन ली सांसें...खदान में डूबी जिंदगी, नहाने गया किशोर लौटा शव बनकर
BY Nilesh Yadav • 05-05-2025
