Latest News

CHHUIKHADAN
वार्ड क्रमांक 5 के मकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला, नगर पंचायत अध्यक्ष ने संभाली स्थिति, राहत कार्य में जुटा प्रशासन


GANGARAM PATEL
11-05-2025 10:27 AM
गंडई : गंडई नगर के वार्ड क्रमांक 5, रानी बगीचा में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक एक खपरैल मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह मकान थन्नू गंधर्व का था, जो रोजी-मजदूरी के लिए रायपुर गए हुए थे। आग की लपटें और धुएं को देखकर स्थानीय नागरिकों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से उस समय घर में मौजूद थन्नू गंधर्व का पुत्र, जो सो रहा था, उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के दौरान थन्नू गंधर्व की पत्नी भी घर पर नहीं थीं। दमकल की तत्परता और स्थानीय लोगों की सजगता से समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजा लाल टाकेश्वर शाह ख़ुशरो, वार्ड सदस्य प्रसाद व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सतर्क किया और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी।
मौके पर हल्का पटवारी भी पहुंचे और क्षति का पंचनामा बनाना प्रारंभ किया गया। नगर अध्यक्ष ने वन विभाग गंडई से बांस-बल्लियों की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया, जिससे अस्थायी आवास या मरम्मत कार्य में सहायता मिल सके। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाने हेतु संबंधित एसडीएम से चर्चा कर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई है।
Comments (0)
dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती
BY Nilesh Yadav • 10-05-2025

CHHUIKHADAN
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर
BY GANGARAM PATEL • 11-05-2025

CHHUIKHADAN
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 11-05-2025

dongargarh
तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी
BY Son kumar sinha • 11-05-2025
