देश के पत्रकारिता जगत में छाया शोक का सन्नाटा वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व समाजसेवी कामरेड के. विक्रम राव नहीं रहे

मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खुश हुए ग्रामीण, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

dongargarh

देश के पत्रकारिता जगत में छाया शोक का सन्नाटा वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व समाजसेवी कामरेड के. विक्रम राव नहीं रहे

Son kumar sinha

12-05-2025 06:09 PM

पत्रकार हितों की बुलंद आवाज़ सदा के लिए खामोश हुई

डोंगरगढ़। भारतीय पत्रकारिता को आज एक अपूरणीय क्षति हुई है। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिंतक, समाज सुधारक एवं भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड के. विक्रम राव का सोमवार तड़के लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर फैलते ही देशभर के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

कामरेड राव ने अपने जीवन का एक-एक पल पत्रकारिता को समर्पित किया। टाइम्स ऑफ इंडिया के संवाददाता के रूप में शुरुआत कर स्वतंत्र पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने अंतिम सांस तक लेखनी नहीं छोड़ी। निधन से एक दिन पूर्व ही उन्होंने अपना लेख प्रकाशन के लिए भेजा था। यह उनकी पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण का जीवंत प्रमाण है।

आईएफडब्ल्यूजे के माध्यम से उन्होंने देशभर में पत्रकार संगठनों की मजबूत इकाइयां खड़ी कीं। राष्ट्रीय अधिवेशनों में वे देश के शीर्ष नेताओं को मंच पर लाकर पत्रकार हितों की ठोस घोषणाएं और नीतिगत परिवर्तन करवाने में सफल रहे। वे हमेशा कहते थे—"पत्रकार सिर्फ कलम नहीं चलाता, वो समाज की दिशा तय करता है।"

कामरेड राव का जुड़ाव सिर्फ पत्रकारिता तक सीमित नहीं था। वे जार्ज फर्नांडिस जैसे प्रखर नेताओं के साथ जेल भी गए और श्रम कानूनों के लिए संघर्ष किया। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लोकतंत्र सेनानी सम्मान से अलंकृत किया था। दो दिन पूर्व ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर अपनी दो पुस्तकें भेंट की थीं।

कामरेड राव ने न सिर्फ देश में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ी, बल्कि भारतीय पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी जोड़ा। उन्होंने पत्रकारों के विदेश प्रशिक्षण, सद्भाव यात्राओं और वैश्विक संवादों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके परिवार में धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती सुधा राव, सुपुत्र श्री सुदेव राव, श्री विश्वदेव राव सहित परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें—ऐसी कामना के साथ पूरे पत्रकारिता जगत ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती

BY Nilesh Yadav10-05-2025
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

CHHUIKHADAN

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

BY GANGARAM PATEL 11-05-2025
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

Khairagarh

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

BY Nilesh Yadav12-05-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE