पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध शराब के खिलाफ चला चक्रव्यूह, एक गिरफ्तार

मिलनसार व्यक्तित्व के धनी किशन राज छाजेड़ नहीं रहे, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान...मंथली टेस्ट से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता : कलेक्टर डॉ. भुरे

Khairagarh

तेज रफ्तार और तेज आवाज का आतंक मॉडिफाइड साइलेंसर और डिजाइनर नंबर प्लेट से शहर में दौड़ रही ‘बेकाबू बाइकिंग’

Nilesh Yadav

02-05-2025 11:16 AM

खैरागढ़। शहर की सड़कों पर इन दिनों तेज रफ्तार बाइकों और पटाखे जैसी आवाज निकालते मॉडिफाइड साइलेंसर का बोलबाला है। नियमों को धत्ता बताते हुए युवा बाइकर्स न केवल अपनी गाड़ियों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा रहे हैं, बल्कि वाहन नंबर प्लेट को भी मनमर्जी से डिजाइन करा रहे हैं।

हॉस्पिटल चौक, इतवारी बाजार, बस स्टैंड, विक्टोरिया स्कूल से लेकर कलेक्टोरेट और रानी रश्मिदेवी कॉलेज तक बाइकर्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं और साइलेंसर से धमाके जैसी आवाज निकालते हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है।

वाहनों में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर और मापदंड अनुरूप नंबर प्लेट को हटाकर युवा अपनी मनमर्जी से बाइक मॉडिफाई करवा रहे हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह अभियान सतत न होने के कारण दोपहिया वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सुबह के समय रोड पर बाइकर्स द्वारा रेस लगाना आम बात हो गई है। तेज गति से दौड़ती इन बाइकों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस मामले में ट्रैफिक इंचार्ज शक्ति सिंह ने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर और डिजाइनर नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शोरूम से निकलने वाले वाहनों में मापदंड अनुसार नंबर प्लेट लगाई जाती है, लेकिन बाद में कुछ लोग उसे बदलवा लेते हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मान्यता प्राप्त और नियमानुसार ही साइलेंसर एवं नंबर प्लेट लगवाएं, ताकि वैधानिक कार्रवाई से बचा जा सके और शहर की सड़कों पर सुरक्षा बनी रहे।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE