Latest News

Khairagarh
ट्रैक्टर हादसे से गांव में मची चीख-पुकार — 12 मजदूर घायल, चार की हालत नाजुक


Nilesh Yadav
07-07-2025 01:23 PM
ग्राम सिंगबोरा से खेत में मजदूरी के लिए निकले थे, भैंसा मरान नाले के पास पलटा वाहन
खैरागढ़ - सुबह की चहल-पहल और रोज की तरह खेतों की ओर मजदूरी करने निकले ग्रामीणों को क्या पता था कि यह सफर जिंदगी और मौत के बीच की जद्दोजहद में बदल जाएगा। रविवार की सुबह करीब 10 बजे, ग्राम सिंगबोरा से ग्राम चोभर मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर (क्रमांक CG 08 P 2060) जैसे ही भैंसा मरान नाले के पास पहुंचा, अचानक पलट गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से भरी ड्राइविंग ने पल भर में हंसते-खेलते परिवारों की जिंदगी को दर्द में बदल दिया। ट्रॉली में सवार ग्रामीण—सामबाई बैगा, समल सिंह बैगा, मनटोरी बैगा, सुरेखा मरकाम, सुखवारी धुर्वे, देववती बैगा, दशमत बैगा, प्यारी बैगा, महावती बैगा, धुर कुंवर बैगा, ब्रिच कुंवर, सुरज लाल मेरावी, सरजु मरकाम, लीलु मरकाम और बाबूलाल पंडरिया खेत में थरहा लगाने जा रहे थे। हादसे में 12 मजदूर घायल हुए, जिनमें सामबाई बैगा, समल सिंह बैगा, मनटोरी बैगा और सुखवारी धुर्वे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें तत्काल साल्हेवारा से शासकीय अस्पताल छुईखदान रिफर किया गया। ग्रामीणों की मानें तो ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाया जिससे संतुलन बिगड़ा और यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे गांव वालों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)
Khairagarh
जन्म देने वाली मां की साड़ी से फांसी — मासूम ने नहीं सोचा होगा कि उसी साड़ी में लगेगी उसकी फांसी
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025

Khairagarh
ट्रैक्टर हादसे से गांव में मची चीख-पुकार — 12 मजदूर घायल, चार की हालत नाजुक
BY Nilesh Yadav • 07-07-2025

CHHUIKHADAN
छींदारी बाँध के पास इनोवा कार पलटी — 12 गंभीर घायल, सड़क पर दर्द और चीख-पुकार का मंजर
BY GANGARAM PATEL • 07-07-2025

rajnandgaon
फाफामार नाला हादसा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
BY Son kumar sinha • 10-07-2025

Khairagarh
सावधान! आपका भी लाइसेंस हो सकता है Suspended, पुलिस की सख़्त कार्रवाई – 24 चालकों के लाइसेंस किए Suspended
BY Nilesh Yadav • 10-07-2025
