Latest News

Khairagarh
छुईखदान जनपद में करोड़ों का खेल! एक दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर ने ही लूट लिए 66 पंचायतों से एक करोड़ रुपये! अफसर चुप्पी साधे बैठे


Nilesh Yadav
06-07-2025 05:26 PM
खैरागढ़। जनपद पंचायत छुईखदान में भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख दी गई है। दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर सुदामा साहू ने अपनी ही दुकान “साहू मोटर एण्ड पम्प” के नाम पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66 पंचायतों से 365 बिल लगाकर करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान डकार लिया! सवाल है – क्या ये गोरखधंधा जनपद के अफसरों की नाक के नीचे बिना उनकी मेहरबानी के हो सकता था? जवाब सबको पता है – नहीं! सुदामा साहू जनपद में ऑपरेटर भी है और अपनी फर्म से पंचायतों को पेयजल, सीमेंट, बिजली, मोटर, बोरवेल आदि का माल सप्लाई भी करता रहा। सबसे हैरानी की बात, पेमेंट सीधे उसी के खाते में! छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम और IPC की धारा 168 के तहत ये सीधा-सीधा हितों के टकराव का मामला है। मगर जनपद के सीईओ रवि कुमार से बात करनी चाही तो पहले फोन काटा, फिर सिर्फ इतना बोलकर – “इस संबंध में क्या बोलूं” – चुप्पी साध ली। सुदामा साहू की दुकान जनपद मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर पैलीमेटा में है, मगर बिल ऐसे गांवों के भी बने जिनकी दूरी मात्र 1-2 किलोमीटर है। सवाल है – क्या आसपास कोई और सप्लायर नहीं था? या फिर अफसरों की मिलीभगत से सब कुछ उसी के खाते में गया? पंचायतवार खुलासा, और खेल की असली तस्वीर! पैसे की भूख इतनी कि चोभर पंचायत से ₹2,20,990, अचानकपुर से ₹4,84,255, दरबानटोला से ₹9,30,013, मोहगांव से ₹2,44,830, मानपुर पहाड़ी से ₹3,49,445, सहसपुर से ₹4,27,270, सरोधी से ₹3,43,750, सिंगारपुर से ₹2,94,695 और इस तरह कुल 66 पंचायतों से करोड़ों की बंदरबांट कर ली गई! सुदामा साहू का कहना है मेरी दुकान पैलीमेटा में है मैंने पंचायतों को सामान बेचा मुझे टेक्निकल नॉलेज के आधार पर बुलाया भी जाता था मेरा जीएसटी नम्बर कम्पोजिशन श्रेणी में है। लेकिन पंचायत राज अधिनियम साफ कहता है कर्मचारी खुद सप्लायर नहीं बन सकता! पहले भी फर्जी भुगतान नियमों की अनदेखी और सांठगांठ की शिकायतें जनपद दफ्तर से उठती रहीं। अब सवाल उठता है कि क्या सुदामा अकेला था या फिर पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार की दलदल में धंसा है? जब एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पूरे जनपद की 66 पंचायतों से करोड़ों का पेमेंट निकलवा सकता है, तो क्या सीईओ की आंखें बंद थीं? या फिर हिस्सेदारी तय थी? छुईखदान जनपद पंचायत का ये मामला बताता है कि यहां भ्रष्टाचार व्यवस्था नहीं बल्कि संस्कार बन चुका है। नियम कायदे सिर्फ कागजों में रह गए हकीकत में खाओ और खिलाओ का खेल खुलेआम चल रहा है!
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
छुईखदान जनपद में करोड़ों का खेल! एक दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर ने ही लूट लिए 66 पंचायतों से एक करोड़ रुपये! अफसर चुप्पी साधे बैठे
BY Nilesh Yadav • 06-07-2025

dongargarh
गांव की नाली में नहीं, मानसिकता की गंदगी में बह गया इंसानियत का पानी!
BY Son kumar sinha • 06-07-2025
