Latest News

dongargarh
अक्ति के रंग में रंगी रिवागहन की गलियाँ: पुत्री-पुत्रा विवाह में शामिल हुईं विधायक, बच्चों के चेहरों पर खिले मुस्कान के फूल"


Son kumar sinha
02-05-2025 03:42 PM
डोंगरगढ़ : विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रिवागहन में अक्ती तिहार की पारंपरिक उमंग इस बार कुछ खास रही। गांव के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गुड्डा-गुड़िया (पुत्रा-पुत्री) विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता के साथ-साथ सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव भी साफ झलकता दिखा।
इस रंगारंग आयोजन की विशेष बात यह रही कि कांग्रेस विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल स्वयं इस आयोजन में सम्मिलित हुईं। जैसे ही विधायक गांव की गलियों में पहुंचीं, बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। अपनी “दीदी विधायक” को सजी धजी बारात और मंडप के बीच देखकर बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।
विधायक बघेल ने विवाह की रस्मों में भागीदारी करते हुए पुत्रा-पुत्री की आरती उतारी, हल्दी चढ़ाई और कन्यादान की रस्म में भी सांकेतिक रूप से भाग लिया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा, "हमारी संस्कृति की मिठास और पीढ़ियों की समझ इन पारंपरिक आयोजनों से बनी रहती है। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है।"
पुत्री सशक्तिकरण और बाल संस्कारों की मिसाल बने इस आयोजन में रिवागहन की महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। गांव की गलियों में ढोल-नगाड़ों की थाप, बच्चों की हँसी और मेहंदी लगे हाथों की रौनक देखते ही बनती थी।
समापन के अवसर पर विधायक ने बच्चों के साथ सामूहिक भोज में भी भाग लिया और इस परंपरा को भविष्य में भी प्रोत्साहित करने का भरोसा दिलाया।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025

Khairagarh
खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025
