Latest News

Khairagarh
हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा – शादी में देरी से खफा था छोटा भाई


Nilesh Yadav
18-05-2025 11:00 AM
खैरागढ़ : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में 16 मई को हुई दिल दहला देने वाली हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर फरार चल रहे आरोपी राकेश मंडावी (27 वर्ष) को ओपी जालबांधा पुलिस ने रविवार को ग्राम पवंतरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
मामूली विवाद बना जानलेवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप मंडावी (36 वर्ष) अपने छोटे भाई राकेश मंडावी की शादी कराने में विलंब कर रहा था। इसी बात से नाराज राकेश ने 16 मई की दोपहर लकड़ी के बल्ली से अपने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई। घटना की जानकारी गांव की शांति बाई और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खैरागढ़ तथा ओपी प्रभारी विरेंद्र चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
हत्या के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम एवं एसडीओपी आशा रानी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की तलाश तेज की। 18 मई को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम पवंतरा में छिपा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
पूरे अभियान में ओपी प्रभारी विरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक एम.एल. भांडेकर, प्रधान आरक्षक रघुनाथ सिदार, आरक्षक सूरज शर्मा, राजेन्द्र नेताम तथा साइबर सेल से आरक्षक त्रिभुवन यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और सटीक रणनीति से एक जघन्य अपराध का खुलासा कर समाज में विश्वास बहाल किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पूछताछ में आरोपी राकेश मंडावी ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने भाई से शादी की बात को लेकर लंबे समय से नाराज था। आवेश में आकर उसने यह घातक कदम उठाया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Comments (0)
Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
मौत बना कूलर : चारा डालते वक्त करंट की चपेट में आया मासूम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

Khairagarh
बरगद तले जनता दरबार: झूरानदी में सीएम विष्णुदेव साय ने लगाई जनचौपाल, सुनीं ग्रामीणों की व्यथा
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

Khairagarh
छत्तीसगढ़ में देशी ब्रांड शोले, रोमियों और यूनिक के बाद अब ‘शमशेरा’ करेगा गला तर, देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025

Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | बड़ा हादसा टला : पाटा-विक्रमपुर मार्ग में बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025
