Latest News

Khairagarh
सोनेसरार में फूड पॉइजनिंग से चार गायों की दर्दनाक मौत


Nilesh Yadav
18-05-2025 04:40 PM
खैरागढ़ : सोनेसरार चोपड़ा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने जब देखा कि एक-एक कर चार गायें जमीन पर गिर रही हैं और तड़प-तड़प कर जान गंवा रही हैं, तो मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह सभी गोवंश (तीन गायें और एक नंदी) अपने रोजाना के चरागाह रूटीन के तहत खेतों की ओर निकले थे। लेकिन इस बार इनकी तलाश हरे चारे की जानलेवा साबित हुई। आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने ऐसे खेत में चारा खा लिया था, जहां हाल ही में कीटनाशकों और उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग किया गया था। नतीजतन, फूड पॉयजनिंग के कारण इनकी हालत बिगड़ती चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी गौसेवक और पशुप्रेमी तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही वेटनरी हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया। डॉ. साहू और उनकी टीम ने तत्काल गायों को ड्रिप और इंजेक्शन के जरिए बचाने की कोशिश की। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद दो और गायों को नहीं बचाया जा सका। पहले ही एक गाय और नंदी ने दम तोड़ दिया था।
पशु चिकित्सकों के अनुसार, खेतों में उपयोग किए जा रहे कीटनाशकों में फास्फेट और अन्य विषैले रसायन पाए जाते हैं, जो गोवंशों के लिए घातक सिद्ध होते हैं। बिना जानकारी और उचित रोकथाम के कारण हर साल सैकड़ों गोवंश इस तरह काल के गाल में समा जाते हैं।
Comments (0)
Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
ठेलकाडीह में समाधान शिविर : गर्मी की तपिश में भी सुशासन की छांव - 647 मांग व 15 शिकायतें प्राप्त, कई योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित
BY Nilesh Yadav • 19-05-2025

Khairagarh
जनजातीय उत्थान को नई उड़ान देगा धरती आबा अभियान, खैरागढ़ जिले के 16 गांवों में होगी समग्र तरक्की
BY Nilesh Yadav • 19-05-2025
