कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा

भस्म रूप में विराजे भोलेनाथ की पूजा कर भाव-विभोर हुए पंडित युवराज पांडे

dongargarh

सुशासन नहीं, सुस्त शासन! – डोंगरगढ़ में नशा, अपराध और अव्यवस्था पर गरजीं विधायक बघेल

Son kumar sinha

13-04-2025 06:06 PM

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कहे जाने वाले डोंगरगढ़ में अपराध, नशे और अव्यवस्था के बढ़ते मामलों को लेकर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। विधायक निवास में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा “सुशासन तिहार” मना रही है, लेकिन धरातल पर हालात बिल्कुल विपरीत हैं। पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है और डोंगरगढ़ इसका सटीक उदाहरण बन चुका है।

विधायक बघेल ने कहा कि जहां डोंगरगढ़ में भक्ति और श्रद्धा की भावना बहनी चाहिए, वहां अब शराब की नदियां बह रही हैं। एमपी निर्मित अवैध शराब करवारी फार्म हाउस तक कैसे पहुंची, इस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने आबकारी और आरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है और कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

चाकूबाजी और सड़क हादसों का शहर बनता डोंगरगढ़

विधायक ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। सड़कों पर बाईपास की व्यवस्था न होने के कारण भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं और लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार बाईपास की मांग की जा चुकी है लेकिन शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल टैक्स बचाने के फेर में भारी वाहन शहरी सीमा में घुसकर जानलेवा हादसे को अंजाम दे रहे हैं।

महिलाओं के हक पर भी ग्रहण?

महिला कल्याण की प्रमुख योजना महतारी वंदना को लेकर भी विधायक बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना की राशि एक साथ सभी हितग्राहियों को दी जाती थी, लेकिन अब इसे टुकड़ों में और विलंब से दिया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में शायद इस योजना को भी बंद कर दिया जाए।

विकास ठप, रजिस्ट्रार दफ्तर पर ताले का साया

विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय डोंगरगढ़ के रजिस्ट्रार ऑफिस में नियमानुसार पदस्थ रजिस्ट्रार रहते थे, जिससे ज़मीन की खरीदी-बिक्री जैसी प्रक्रियाएं सुचारु रूप से होती थीं। लेकिन अब भाजपा शासन में यह कार्यालय बाबुओं के भरोसे चल रहा है, और रजिस्ट्रार का पद रिक्त कर दिया गया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

15 अप्रैल को कांग्रेस का प्रदर्शन

विधायक हर्षिता बघेल ने जानकारी दी कि इन तमाम मुद्दों के विरोध में 15 अप्रैल को जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में धरना, पुतला दहन एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"

BY Nilesh Yadav18-04-2025
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

CHHUIKHADAN

हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया

BY GANGARAM PATEL 20-04-2025
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

balodabajar

10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी

BY lalit sahu 21-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE