Latest News

Khairagarh
सिस्टम से हारी संविदा कर्मी आरती यादव के समर्थन में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ


Nilesh Yadav
19-05-2025 04:54 PM
00 दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही का किया माँग
00 जिला स्तर में कलेक्टर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के अध्यक्षता में जाँच टीम गठित
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मी आरती यादव का पिछले दिन विभागीय पड़ताड़ना के कारण हुए मौत के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर शक्त कार्यवाही का माँग किया है, ज्ञात हो की आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलपुर जिला खैरागढ़ में पिछले पांच वर्षो से कार्यरत सीएचओ संविदाकर्मी पड़ताड़ना से आत्महत्या कर लिया था जिसे विभागीय पड़ताड़ना की वजह बताया जाता है, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत इस घटना ने जो पूरा स्वास्थ्य व्यवस्था को ही हिला कर रख दिया है,
बताया जाता है की पिछले कुछ दिन पहले ही उनके पति का भी मृत्यु हो गया था उनके एक साल का एक छोटा बच्चा भी है, पिछले माह का उनका वेतन भी समय पर प्राप्त नहीं हो पाया था और तीन माह का कार्य आधारित इंसेंटिव अभी भी उनको नहीं मिल पाया है, घर से दूर अकेली रह रही संविदा उक्त संविदा कर्मी समस्या के कारण स्थानांतरण के लिए उन्होंने विभाग का कई बार जक़्कर भी लगाया लेकिन काम नहीं बना और न ही विभागीय छुट्टी मिल पाया था ऊपर से बार बार कार्य के दबाव के लिए कार्यालय से भी फोन आता रहा जिसके कारण उन्होंने संविदा रूपी शोषण के वजह से मौत को गले लगाया
जानकारी अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र जंगलपुर में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ आरती यादव ने खुदकुशी अपने घर में की है बताया जाता है कि आरती यादव ने विभागीय अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है।
इधर कलेक्टर ने खुदकुशी के मामले में जांच समिति बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे, अविनाश कुमार ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी, बिलकिस खान उप निरीक्षक थाना खैरागढ़, विवेक बिसेन बीएमओ खैरागढ़ को शामिल किया गया है।
सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ से मिली जानकारी अनुसार अलग-अलग मामले में अभी तक 26 संविदा कर्मियों जाने जा चूका है,
संविदाकर्मी की माँग 20 वर्षो से लंबित स्थाईकरण व नियमितीकरण की माँग पिछले सरकार के समय 31 दिनों तक आंदोलन एवं जल सत्याग्रह भी किया था एवं नियमितीकरण का माँग किये थे, इस सरकार से संविदा कर्मियों को बहुत उम्मीद थी पर कोई नहीं ले रहा है सुध, सरकार ने 100 दिनों में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण के मामले निराकरण का दिया था दिलासा अभी तक कमेटी का रिपोर्ट का पता नहीं संघ ने एक अपील पत्र जारी कर किसी भी संविदा कर्मियों को कार्य के दौरान कोई भी व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार लैंगिक उत्पीड़न करता है तो संघ को सूचित करने का अपील किया है.
Comments (0)
Khairagarh
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी
BY Nilesh Yadav • 17-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
मौत बना कूलर : चारा डालते वक्त करंट की चपेट में आया मासूम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

Khairagarh
छत्तीसगढ़ में देशी ब्रांड शोले, रोमियों और यूनिक के बाद अब ‘शमशेरा’ करेगा गला तर, देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025

Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | बड़ा हादसा टला : पाटा-विक्रमपुर मार्ग में बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित
BY Nilesh Yadav • 20-05-2025
