Latest News

Khairagarh
सहकारिता आंदोलन को मिलेगी नयी ऊर्जा, हुआ प्रेरक संवाद...ग्राम स्तर तक सहकारी समितियों के गठन का लिया संकल्प


Nilesh Yadav
04-05-2025 08:07 AM
खैरागढ़। देशभर में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'सहकार से समृद्धि' अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में 3 मई 2025 को खैरागढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी भावना के प्रसार और संगठनात्मक ढांचे के विस्तार पर जोर दिया गया।
बैठक का आयोजन सहकार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया, जो प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक सहकारी समितियों के गठन में जुटी है।
बैठक में सहकारिता के मूल भाव पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि "सहकारिता शब्द का अर्थ ही है – मिलजुलकर साथ काम करना। यह आंदोलन समाज के ऐसे हित समूहों को संगठित करता है जो आत्मनिर्भरता और साझेदारी के ज़रिए शोषण से मुक्त होकर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।"
राजनांदगांव विभाग संघ चालक राजेश ताम्रकार ने सहकारिता को स्वेच्छा पर आधारित एक लोकतांत्रिक संगठन बताते हुए कहा कि "यह सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता की आधारशिला है।"
बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी कमलेश कुमार देवांगन ने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन को सक्रिय करने की रूपरेखा साझा की और आह्वान किया कि "हर गांव में सहकारी समिति का गठन कर ग्रामीण विकास को रफ्तार दी जाए।"
बैठक में खैरागढ़ जिले के सहकारी आंदोलन को मजबूती देने हेतु श्री नरेंद्र सोनी को जिला प्रमुख, श्री हेमू साहू (कुम्ही) को जिला सहायक, श्रीमती पिंकी ठाकुर (दाऊ चौरा) को महिला जिला प्रमुख नियुक्त किया गया। वहीं विकासखंड स्तर पर श्री सुभाष सिंह (खमतराई) को प्रमुख और श्रीमती तान्या सिंह राजपूत को महिला खंड प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सहकारिता आंदोलन को धरातल पर उतारने के लिए गठित कार्यकारिणी में फिरतु राम वर्मा, सुरेश सिंह, संदीप वैष्णव, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र राव, अभिषेक, चंद्रशेखर सोनी, डॉ. कमलेश्वर सिंह और योगेंद्र कर्महे जैसे उत्साही कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया।
बैठक के समापन पर जिला प्रभारी श्री कमलेश कुमार देवांगन ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "यह समय है नए जोश और सामूहिक चेतना के साथ आगे बढ़ने का। सहकारिता से गांवों में आत्मनिर्भरता की लौ जलानी है।"
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

BALOD
फिजूलखर्ची नहीं, सादगी से रचे रिश्ते – समाज ने ठेका विवाह से दी नई दिशा...सादगी से बंधा 40 वर्षीय वर और 38 वर्षीय वधू का गठबंधन
BY pankaj JAIN • 04-05-2025
