Latest News

dongargarh
वनांचल में सुशासन तिहार की गूंज : समाधान के लिए उमड़ा, भाजपा नेताओं ने सुनीं समस्याएं


Son kumar sinha
11-04-2025 07:48 PM
डोंगरगढ़। जिले में ‘सुशासन तिहार संवाद से समाधान’ अभियान को लेकर ग्रामीण अंचलों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शुरू हुई इस पहल के अंतर्गत शासन अब आम जनता के द्वार तक पहुँच रहा है। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत बुढ़ानछापा एवं बोरतालाव में विशाल जनसमूह उमड़ा। भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू ने स्वयं इन ग्रामों का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कांडे भी उपस्थित रहे।
जनता ने शासन की इस पहल का स्वागत करते हुए मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत कनेक्शन, पेयजल सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, सफाई व्यवस्था, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राजस्व अभिलेख सुधार जैसी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए।
महिलाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारीइस अभियान में विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। बुढ़ानछापा के एक ग्रामीण ने बताया कि उनके परिवार की महिला सदस्य को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन भुगतान दिखने के बावजूद खाता शेष रहता है। इस मुद्दे को जब भरत वर्मा और किरण साहू के समक्ष रखा गया तो उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया और आश्वस्त किया कि जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
सीएम तक पहुँचाने का अवसर
भाजपा नेता भरत वर्मा ने कहा, “सुशासन तिहार एक स्वर्णिम अवसर है, जिसके जरिए ग्रामीण सीधे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुँचा सकते हैं। शासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।” किरण साहू ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता पहुँच सके।
तीन चरणों में होगा तिहार का आयोजन
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कांडे ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार 2025 तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. पहला चरण (8 अप्रैल - 11 अप्रैल) : आवेदन प्राप्ति। दूसरा चरण (अप्रैल अंत तक) : प्राप्त आवेदनों का निराकरण। तीसरा चरण (5 मई - 31 मई) : समाधान शिविरों का आयोजन। उन्होंने बताया कि मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन अब और भी आसान हो गए हैं। शासन की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पात्र हितग्राहियों को पहुँचे।
Comments (0)
Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
