Latest News

Khairagarh
मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खुश हुए ग्रामीण, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण


GANGARAM PATEL
12-05-2025 03:34 PM
खैरागढ़ : जिले के ग्राम बकरकट्टा में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त उदाहरण पेश किया। ग्राम के रेखचंद सिंह, रोहित पटेल और किसुन पटेल को मनरेगा योजना के तहत तत्काल जॉब कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी।
इन ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। प्रशासन ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर बकरकट्टा में आयोजित समाधान शिविर में ही उन्हें जॉब कार्ड सौंप दिए।
जॉब कार्ड मिलने से अब ये ग्रामीण मनरेगा के तहत गांव में संचालित निर्माण और विकास कार्यों में नियमित रूप से काम कर सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि पहले वे सिर्फ खेतों और घरेलू कार्यों में मजदूरी करते थे, लेकिन अब सरकारी योजना के तहत उन्हें स्थायी कार्य के अवसर प्राप्त होंगे।
जॉब कार्ड प्राप्त होने पर तीनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन तिहार ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को न सिर्फ सुना, बल्कि तुरंत पूरा भी किया।
सुशासन तिहार शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है, जहाँ शासन और प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
Comments (0)
Khairagarh
खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती
BY Nilesh Yadav • 10-05-2025

CHHUIKHADAN
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर
BY GANGARAM PATEL • 11-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

dongargarh
देश के पत्रकारिता जगत में छाया शोक का सन्नाटा वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व समाजसेवी कामरेड के. विक्रम राव नहीं रहे
BY Son kumar sinha • 12-05-2025

Khairagarh
मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खुश हुए ग्रामीण, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण
BY GANGARAM PATEL • 12-05-2025
