Latest News

Khairagarh
फॉरेस्ट नाका में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अंग्रेजी-देशी शराब, नगदी व वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार


Nilesh Yadav
07-07-2025 03:03 PM
साल्हेवारा। दिनांक 6 जुलाई की शाम थाना साल्हेवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेंगाखार के फॉरेस्ट नाका के पास बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। देहाती नालसी के आधार पर की गई इस रेड में पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही अंग्रेजी और देशी शराब की खेप जब्त की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रआर 45 कुलेश्वर साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अल्टो कार क्रमांक सीजी 04 बी 7285 को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान वाहन से 80 पौवा जम्मू व्हिस्की (कुल 14.400 लीटर) और 20 पौवा देशी सोले शराब (कुल 3.600 लीटर) यानी कुल 18 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 11,200 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी संभु जायवाल उर्फ बिहारी (48 वर्ष) निवासी टिकरीपारा, छुईखदान और भुपेश भाण्डेकर (27 वर्ष) निवासी परसुली, जिला बालोद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 18,000 रुपये नगद, एक कीपैड मोबाइल, एक वीवो टच मोबाइल और वाहन भी जब्त किया गया। रेड कार्यवाही में प्रआर कुलेश्वर साहू के साथ आरक्षक भुवन पोर्ते, परमानंद नारंग, संजय दिवाकर, मनोज कंवर तथा गवाह भुपेन्द्र वर्मा और नितेश अर्जुनवार भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास शराब के वैध दस्तावेज नहीं थे। दोनों का मेमोरेण्डम लेने के बाद मौके पर ही गिरफ्तारी की गई। मामले की जांच जारी है।
Comments (0)
Khairagarh
ट्रैक्टर हादसे से गांव में मची चीख-पुकार — 12 मजदूर घायल, चार की हालत नाजुक
BY Nilesh Yadav • 07-07-2025

Khairagarh
जन्म देने वाली मां की साड़ी से फांसी — मासूम ने नहीं सोचा होगा कि उसी साड़ी में लगेगी उसकी फांसी
BY Nilesh Yadav • 08-07-2025

CHHUIKHADAN
छींदारी बाँध के पास इनोवा कार पलटी — 12 गंभीर घायल, सड़क पर दर्द और चीख-पुकार का मंजर
BY GANGARAM PATEL • 07-07-2025

Gandai
किशोर ने की खुदकुशी, किचन में टॉवेल से लगाया फंदा
BY GANGARAM PATEL • 09-07-2025

Khairagarh
इनोवा पलटी—बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की गाड़ी का हादसा, बिजली पोल टूटा, कई घायल
BY Nilesh Yadav • 09-07-2025
