हत्या के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा

नवाचार की नई पहल : राज्यपाल करेंगे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर का शुभारंभ

जंगल में "ताश की बाजी", पुलिस की रेड — 5 जुआड़ी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित नगदी बरामद

Khairagarh

पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली

Nilesh Yadav

03-05-2025 12:10 PM

टोला गांव तक 8 किमी पैडल चले युवा, रास्ते भर दिया संरक्षण का संदेश

खैरागढ़। भारत स्काउट और गाइड जिला संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वावधान में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला से हरी झंडी दिखाकर सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने रवाना किया। यह रैली 8 किलोमीटर की दूरी तय कर टोला गांव तक पहुंची।

रैली के दौरान स्काउट-गाइड दल ने रास्ते में पड़ने वाले गांवों में रुककर पर्यावरण और जल संरक्षण के पोस्टर प्रदर्शित किए, नारे लगाए और लोगों से अपील की कि वे प्रकृति और जलस्रोतों की रक्षा में भागीदारी निभाएं।

रैली को संबोधित करते हुए भागवत शरण सिंह ने कहा, "पर्यावरण और जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि आज नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ी संकट में होगी।" उन्होंने किसानों से खेत की मेड़ों पर वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि गर्मी की मार और वर्षा में असंतुलन का कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों के पुराने कुएं, तालाब और जलाशयों को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

रैली में 20 से अधिक स्काउट व गाइड शामिल हुए। जिला सचिव केके वर्मा ने बताया कि यह रैली बढ़ईटोला से शुरू होकर टोला गांव तक चली, जिसमें रास्ते भर बच्चों ने जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सरपंच योगेश वर्मा, पंच लालेश्वर वर्मा, व्याख्याता कमलेश्वर सिंह, भाजपा नेता विश्राम वर्मा, ग्रामवासी रामसुख यादव, भुवन वर्मा, धन्नालाल वर्मा, सुखनंदन धर्मी समेत बड़ी संख्या में महिला व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रैली में जिला संगठन आयुक्त धनुष सिंहा, गाइड संगठन आयुक्त ललिता कोसारे, प्रशिक्षण आयुक्त विशाल ठाकुर, खंड सचिव सुनील कुमार गुनी, नीलू सिंह, सरस्वती बंदे, जितेंद्र वर्मा, हेमलाल वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, यशवंत मांडवी सहित कई स्काउटर और गाइडर भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

रैली के दौरान बच्चों के जोशीले नारों – “जल है तो कल है”, “धरती बचाओ – पेड़ लगाओ”, “हर घर एक पेड़ जरूरी” – से गांव-गांव गूंज उठा। यह अभियान स्थानीय लोगों को प्रेरित कर गया कि वे भी संरक्षण की इस मुहिम का हिस्सा बनें।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस

Top News

13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस

BY Nilesh Yadav04-05-2025
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

dongargarh

डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

BY Son kumar sinha05-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE