Latest News

Khairagarh
परीक्षा में पास कराने का झांसा: साइबर ठग ने छात्रा के पिता से ठगे 6 हजार रुपये"


Nilesh Yadav
30-04-2025 09:06 AM
दुर्ग/भिलाई। बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगों ने अब एक नया पैंतरा अपनाना शुरू कर दिया है। रानीतरई थाना क्षेत्र से सामने आए इस मामले में ठग ने एक छात्रा के पिता को फोन कर न केवल मानसिक रूप से परेशान किया, बल्कि उनके साथ 6 हजार रुपये की ठगी भी कर ली।
ठग ने बताया—बेटी फेल हो गई है!
पीड़ित पिता को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को परीक्षा बोर्ड का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी बेटी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई है। हालांकि, अगर वे तत्काल भुगतान कर दें, तो "प्रक्रिया के तहत" उनकी बेटी को पास करा दिया जाएगा।
डरे पिता, दौड़े चॉइस सेंटर
बेटी की पढ़ाई को लेकर चिंतित पिता ठग की बातों में आ गए और तत्काल नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर बताए गए बैंक अकाउंट में 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
पैसे मिलते ही ठग ने मोबाइल किया स्विच ऑफ
जैसे ही रकम ट्रांसफर की गई, ठग ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। तब जाकर परिजनों को ठगी का एहसास हुआ और वे रानीतरई थाने पहुंचे, जहां इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस ने की अपील—सतर्क रहें, फर्जी कॉल से बचें
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि कोई भी परीक्षा पास कराने या परिणाम बदलवाने जैसी बातों पर विश्वास न करें।
सिर्फ आधिकारिक माध्यमों पर भरोसा करें
बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी सूचना केवल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्कूलों से ही प्राप्त करें।
जनहित में चेतावनी:
अज्ञात कॉलर की किसी भी बात में न आएं
किसी को OTP, अकाउंट या यूपीआई जानकारी न दें
कोई भी पैसा तब तक न भेजें जब तक जानकारी सत्यापित न हो
ठगी होने पर तत्काल साइबर सेल या नजदीकी थाने में शिकायत करें
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
नंदी महराज पर दरिंदगी की हद पार: आधी रात कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर रूप से घायल — समर्पित गौसेवकों ने दिखाई मानवीयता
BY Nilesh Yadav • 02-05-2025

Khairagarh
दुर्गम जंगलों में स्थित मंडीप खोल गुफा का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BY Nilesh Yadav • 01-05-2025
