Latest News

Khairagarh
तेन्दूपत्ता संग्राहकों की सुरक्षा पर फोकस – पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी : माओवादियों को समर्थन देने वालों पर होगी यूएपीए के तहत कार्यवाही


GANGARAM PATEL
01-05-2025 06:24 PM
खैरागढ़ : तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन की शुरुआत के साथ ही जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। आज पुलिस अधीक्षक त्रिलांक बंसल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें वनोपज प्रबंधकों, ठेकेदारों और वन विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा निर्देश दिए गए।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, डीएसपी नक्सल ऑप्स रमेश कुमार चंद्रा, एसडीओ फॉरेस्ट अमरीतलाल खुटे, नक्सल सेल प्रभारी निरीक्षक अम्बरीश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक बंसल ने दो टूक कहा कि “तेन्दूपत्ता माओवादियों की फंडिंग का पुराना जरिया रहा है। शासन की मंशा है कि मार्च 2026 तक इस समस्या का समूल निवारण किया जाए। ऐसे में कोई भी व्यक्ति या संस्था माओवादियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग न करें। ऐसा पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी यूनिट से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी – जैसे कर्मचारी विवरण, आईडी कार्ड, यूनिट का मुख्यालय – निकटतम थाना या चौकी में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इसके साथ ही उक्त जानकारी की एक प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी जमा करना होगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिना अनुमति के नगद राशि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। चेकिंग के दौरान नगद राशि के साथ पकड़े जाने पर संबंधित ठेकेदार/कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
डीएसपी नक्सल ऑप्स रमेश चंद्रा ने कहा कि “तेन्दूपत्ता सीजन के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या माओवादी संबंधी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। आमजन की भागीदारी ही सुरक्षा का सबसे मजबूत आधार है।”
बैठक में फॉरेस्ट रेंजर, प्र.आर. आशीष वर्मा तथा तेन्दूपत्ता संग्राहक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय समन्वय, ग्राउंड लेवल निगरानी और आपसी सहयोग के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपील की है कि समस्त संग्राहक, फर्म संचालक, एजेंसियां एवं ग्रामवासी जागरूक रहें और माओवादी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Top News
नाले में फंसी मादा चीतल की मौत: बारिश और कुत्तों से बचने की कोशिश में गई जान
BY Kailash chaturvedi • 03-05-2025

CHHUIKHADAN
पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध शराब के खिलाफ चला चक्रव्यूह, एक गिरफ्तार
BY GANGARAM PATEL • 02-05-2025
