Latest News

Khairagarh
ड्यूटी से नदारद शिक्षक, वेतन पर लगी रोक विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय की सख्त कार्रवाई


Nilesh Yadav
01-05-2025 05:07 PM
खैरागढ़। आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर खैरागढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांडादाह द्वारा प्रेषित पत्र (क्रमांक 06/2025, दिनांक 08.04.2025) के आधार पर संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के मूल्यांकन हेतु शिक्षकों की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। लेकिन हैरत की बात है कि कई शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन केंद्र से नदारद रहे।
इस गंभीर लापरवाही को शिक्षा विभाग ने शासकीय दायित्वों के प्रति उदासीनता मानते हुए वेतन रोकने जैसा सख्त कदम उठाया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी से गायब रहना न केवल सेवा शर्तों का उल्लंघन है, बल्कि परीक्षा जैसी संवेदनशील प्रक्रिया को भी प्रभावित करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें शामिल हैं –
भीखम मंडावी, शिक्षक एलबी, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला खम्हारडीह
श्रीमती रमशीला यादव, प्रधान पाठक, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला लछना
किशोर कुमार शर्मा, प्रधान पाठक, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला बैहाटोला
श्रीमती शशिकला, शिक्षिका, सामाजिक विज्ञान, शा. पूर्व मा.शाला बैहाटोला
गजेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षक एलबी, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला कुरूंभाठ
कृष्ण कुमार बोरकर, शिक्षक, सामाजिक विज्ञान, शा. पूर्व मा.शाला कुर्लभाठ
राधेकृष्ण साहू, शिक्षक एलबी, सामाजिक विज्ञान, शा. पूर्व मा.शाला अचानकपुर नवागांव
नरोत्तम उवशां, शिक्षक एलबी, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला धौराभाठा
श्रीमती श्यामा बोरकर, शिक्षिका एलबी, संस्कृत, शा. पूर्व मा.शाला ईटार
शिक्षा कार्यालय ने सभी संबंधित शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी अनुपस्थिति का कारण तत्काल स्पष्ट करें। अन्यथा, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा मूल्यांकन जैसे दायित्वों से चूकने वाले कार्मिकों के प्रति अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि विभागीय समीक्षा में यह भी सामने आया है कि कुछ शिक्षकों ने जानबूझकर ड्यूटी से किनारा किया, जबकि उन्हें पहले से तैनाती की जानकारी थी। आने वाले समय में शिक्षा विभाग ऐसे मामलों में और अधिक सख्ती बरतने की तैयारी में है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
