Latest News

dongargarh
डोंगरगढ़ के अछोली गांव में सनसनीखेज हत्या — विकलांग युवक की चाकु से गोदकर हत्या, शव स्कूल परिसर में मिला


Son kumar sinha
02-05-2025 01:03 PM
डोंगरगढ़/अछोली। जिले के डोंगरगढ़ से सटे ग्राम अछोली में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक और रहस्यमयी हत्या की वारदात सामने आई है। गांव के ही 28 वर्षीय युवक भीम नेताम की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक एक पैर से विकलांग था और गांव की एक दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
शव स्कूल में मिला, हत्या स्थल को लेकर संशय
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जब गांव के सरकारी स्कूल परिसर में भीम का शव देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर खून के छींटे या संघर्ष के निशान नहीं दिखे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि भीम की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को स्कूल परिसर में लाकर फेंका गया है।
जिस स्थान पर शव मिला है, वहीं गुरुवार रात गांव में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। भीड़-भाड़ के बीच शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह जब एक ग्रामीण ने शव को पड़ा देखा और उठाने गया, तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हर पहलु से मामले की छानबीन कर रही है।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

dongargarh
स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती: घुमका हॉस्पिटल निरीक्षण में गरजीं विधायक हर्षिता स्वामी बघेल
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

Khairagarh
ओलावृष्टि से तबाह हुई चौमासीन फसलें: किसान मदद की आस में, राहत राशि की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025
