Latest News

Khairagarh
छात्रों की भावपूर्ण प्रस्तुति देख कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने दी बधाई, कहा- “विद्यार्थियों की ऊर्जा और समर्पण प्रेरणादायक”


Nilesh Yadav
30-04-2025 07:07 PM
खैरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैंपस-2 स्थित डॉ. नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में मंगलवार 29 अप्रैल की शाम 'नृत्य संध्या' का भव्य आयोजन किया गया। नृत्य संकाय द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कत्थक, ओडिशी, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की विविध छवियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर हर प्रस्तुति में सौंदर्य, भाव, लय और ताल का अद्भुत समन्वय देखने मिला, जिसे देखकर प्रेक्षागृह तालियों की गूंज से बार-बार गूंज उठा।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हर प्रस्तुति में विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और रचनात्मकता साफ झलक रही थी। यह केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की समृद्ध कला परंपरा का जीवंत चित्रण था। मुझे गर्व है कि मैं इस विश्वविद्यालय की कुलपति हूं।” उन्होंने नृत्य संकाय को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता नृत्य संकाय प्रो. डॉ. नीता गहरवार, अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो. डॉ. नमन दत्त, प्रो. डॉ. राजन यादव, शोधार्थी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संध्या का समापन शांति पाठ और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
