Latest News

Khairagarh
गंडई में सट्टा कारोबार पर पुलिस की करारी चोट, जड़ें खैरागढ़ तक फैली निकलीं!


Nilesh Yadav
05-07-2025 01:09 PM
गंडई । पुलिस ने सट्टा के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गंडई के टिकरीपारा वार्ड क्रमांक 12 निवासी इन्द्रेश चौबे (50) को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से नगद 2310 रुपए तीन नग सट्टा पट्टी एक डॉट पेन और रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल फोन (कीमत करीब 5 हजार रुपए) जब्त किया गया। थाना गंडई में गश्त पर तैनात प्रधान आरक्षक सुन्दरू राम चंद्रवंशी ने हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर यह रेड की। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह खैरागढ़ के खाईवाल को सट्टा पट्टी और रकम मोबाइल के जरिए देता था। साथ ही कल्याण सट्टा के अंक फसने पर तय स्थान पर जाकर नगदी का लेनदेन करता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम में प्र आरक्षक सियाराम धुर्वे, आरक्षक शशांक तिवारी, भूपेन्द्र कौशिक, अनिल यादव और महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली सहमति पंचनामा और तलाशी पंचनामा तैयार किया। आरोपी से वैध कागजात मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। इसके बाद नगदी और सट्टा सामग्री पुलिस ने कब्जे में ली। थाना गंडई पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि खैरागढ़ के खाईवाल के जरिए यह सट्टा नेटवर्क संचालित होता था जिससे क्षेत्र में सट्टे का जाल फैल रहा था।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
छुईखदान जनपद में करोड़ों का खेल! एक दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर ने ही लूट लिए 66 पंचायतों से एक करोड़ रुपये! अफसर चुप्पी साधे बैठे
BY Nilesh Yadav • 06-07-2025

dongargarh
गांव की नाली में नहीं, मानसिकता की गंदगी में बह गया इंसानियत का पानी!
BY Son kumar sinha • 06-07-2025
