Latest News

Khairagarh
कैसे बिकी दान की जमीन ? कुकुरमुड़ा में बवाल, जांच को पहुंचे अफसर


Nilesh Yadav
06-07-2025 11:46 AM
खैरागढ़। तहसील छुईखदान के ग्राम कुकुरमुड़ा में गांव की एकमात्र जीवनरेखा सात एकड़ का निस्तारी तालाब गुपचुप तरीके से बेच डालने की कोशिश ने पूरे गांव में भूचाल ला दिया है। तालाब को बेचने के खेल की भनक लगते ही शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जांच की मांग की। शनिवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम खुद गांव पहुंचे और जनता को भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक हित को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। ग्रामवासियों का आरोप है कि तालाब की जमीन भूतपूर्व मालगुजार स्व. जौहरीदास के नाम पर थी, जो निःसंतान थे। उन्होंने 1987-88 में तालाब को सार्वजनिक हित में गांव को दान कर दिया था। गांववालों के मुताबिक तब से इस तालाब का उपयोग पूरे गांव के मवेशियों खेतों और परंपरागत आयोजनों के लिए होता रहा। यहां तक कि शासन द्वारा राहत कार्य भी कराए गए। फिर सवाल उठता है जिस जमीन को दान कर दिया गया वह बेचने के लिए अचानक कहां से आ गई? ग्रामीणों के मुताबिक अनावेदकगण टीकेन्द्र वैष्णव समेत कुछ लोगों ने 2 जुलाई 2025 को चुपके से तालाब का विक्रय पत्र तैयार करवा लिया। दिलचस्प यह कि गवाह भी गांव के नहीं बाहर के लोग बनाए गए। जैसे ही गांववालों को भनक लगी पूरे गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई। हालात इतने बिगड़े कि 3 जुलाई को ग्रामसभा बुलाई गई जहां सर्वसम्मति से तालाब की बिक्री को अवैध ठहराया गया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्व. जौहरीदास ने तालाब शासन को सौंप दिया था लेकिन राजस्व अभिलेख में संशोधन की प्रक्रिया अधूरी रह गई। इसी अधूरे नामांतरण का फायदा उठाकर तालाब को बेचा गया। जबकि कानूनी तौर पर सार्वजनिक निस्तारी तालाब की बिक्री करना ही गुनाह है।
गांव के बुजुर्गों ने कहा यह तालाब सिर्फ पानी का गड्ढा नहीं गांव की परंपरा संस्कृति और पीढ़ियों का सहारा है। इसे निजी स्वार्थ में बेचना गांव की आत्मा को बेचने जैसा है। ग्राम पंचायत सरपंच संतोष यदु और सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो विक्रय पत्र निरस्त किया जाए और तालाब को पूर्ववत निस्तारी तालाब घोषित किया जाए। अब पूरा गांव टकटकी लगाए बैठा है क्या दान में मिली जमीन पर खेला गया यह विक्रय खेल रुक पाएगा? या फिर कागजों के दम पर गांव की धरोहर हाथ से निकल जाएगी!
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
छुईखदान जनपद में करोड़ों का खेल! एक दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर ने ही लूट लिए 66 पंचायतों से एक करोड़ रुपये! अफसर चुप्पी साधे बैठे
BY Nilesh Yadav • 06-07-2025

dongargarh
गांव की नाली में नहीं, मानसिकता की गंदगी में बह गया इंसानियत का पानी!
BY Son kumar sinha • 06-07-2025
